UPDATE CHANDAULI NEWS: 77 वां गणतंत्र दिवस के अकसर पर शुभकामना एकेडमी में शान से तिरंगा फहराया गया। इस दौरान एमडी ने बच्चों के सामने अपनी वक्तव्य रखा।
चंदौली के डीडीयू नगर अंतर्गत रविनगर और महेवा स्थित शुभकामना एकेडमी में गणतंत्र दिवस का आयोजन काफी धूम-धाम से किया गया। 77वां गणतत्र दिवस पर विद्यालय में विविध आयोजन हुए।
शुभकामना एकेडमी में गणतंत्र दिवस
इस अवसर पर तिरंगे की शान और बच्चों की मुस्कान से परिसर जगमगा उटा। मुख्य अतिथि आलोक सिंह, एमडी सुभाष तुलस्यान, सतीश जिंदल, ओपी जिंदल, संजय राय, निधि तिवारी संयुक्त रूप सें झंडा फहराया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: मालगाड़ी के उपर जिंदा जला व्यक्ति।
Chandauli news: इलेक्ट्रीशियन का कुएं में मिला शव, था लापता।
अपनी वक्तव्य रखते हुए एमडी सुभाष तुलस्यान ने यह संदेश दिया कि शुभकामना एकेडमी केवल शिक्षा ही नहीं, संस्कार और आत्मविश्वास भी गढ़ती है।

