UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में बुधवार को मालगाड़ी के उपर एक व्यक्ति जिंदा जल गया। मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है। जीआरपी और आरपीएफ आगे की कार्रवाई में जुटी है।
उत्तरप्रदेश के जनपद चंदौली में बुधवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के डीडीयू जंक्शन समीप एक व्यक्ति मालगाड़ी के उपर जिंदा जल गया। हाईटेंशन तार की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। कोई भी कुछ मदद नही कर सका। उधर यह नजारा देख लोग भी सन्न रह गए। सूचना पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की टीम शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: कुएं में मिला शव, 3 दिन से था लापता।
Chandauli news: मुर्गा व मुर्गी के चूजों को लेकर पहुंचा थाने।
मालगाड़ी की इंजन पर चढ़ा व्यक्ति
जानकारी के अनुसार बुधवार को डीडीयू जंक्शन के आरआरआई के समीप एक मालगाड़ी आकर रुकी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अचानक कहीं से एक व्यक्ति आया और सीधा मालगाड़ी के इंजन के उपर चढ़ गया। उक्त व्यक्ति ने काफी कुछ पहन और ओढ़ रखा था।
करेंट की चपेट में आने से मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंजन पर चढ़ते ही व्यक्ति हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। तेज चिंगारी के साथ आग उगला और देखते ही देखते व्यक्ति जलकर राख हो गया। यह हादसा इतना जल्द हुआ कि किसी को मदद करने का समय नही मिला। वहीं हादसे के बाद कुछ देर के तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
जीआरपी/आरपीएफ को दी गयी सूचना
जल्द ही घटना की जानकारी आरपीएफ और जीआरपी पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने व्यक्ति के शव को नीचे उतरवाया। मृतक के बाबत मौके पर पूछताछ की गई, पर मृतक से संबंधित कोई भी जानकारी नही मिली। इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया व्यक्ति विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच किया जा रहा।





