UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली प्रशासन द्वारा ऑपरेशन क्लीन के तहत लाखों की शराब का विनष्टीकरण कराया गया। एसपी के निर्देशन में न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा गठित टीम ने उक्त कार्रवाई की।
पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार एसपी आदित्य लांग्हे नेतृत्व में चंदौली में आपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा गठित टीम ने थाना धीना में दर्ज करीब एक दर्जन मामलों से संबंधित अंग्रेजी व देशी शराब विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई। कुल 398 लीटर शराब को नष्ट किया गया, जिसका अनुमानित कीमत करीब लगभग 4 लाख रुपया है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक।
Chandauli news: दो एक्सप्रेस ट्रेनों से बच्चों की तस्करी।
चंदौली पुलिस का आपरेशन क्लीन अभियान
दरसअल, उत्तरप्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत जिलों की पुलिस को खास दिशा निर्देश दिया गया है। चंदौली में एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा।
398 लीटर अवैध शराब किया गया नष्ट
उक्त निर्देशों के क्रम में आज चंदौली न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा गठित टीम के द्वारा थाना धीना में 12 अभियोगों से संबंधित कुल 398 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब के विनष्टीकरण की कार्यवाही की गई। जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर, उक्त गड्ढे में अवैध शराब को बहाया गया। इससे पहले सभी सभी मालों को चेक किया गया तथा वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के माध्यम से कार्रवाई को अंजाम दी गयी।
न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा गठित टीम में विपिन कुमार अभियोजन अधिकारी जनपद चंदौली, महेश कुमार लिपिक न्यायालय सि0 जज (जू0डि0 चंदौली), दीपक ओझा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तृतीय व भूपेन्द्र कुमार निषाद थानाध्यक्ष धीना मौजूद रहे।







