UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली के अलीनगर क्षेत्र स्थित नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। मामला हत्या का है या हादसा, पुलिस इसकी गुत्थी सुलझाने में जुटी है।
उत्तरप्रदेश के जनपद चंदौली अंतर्गत अलीनगर थाना क्षेत्र में उस वक़्त सनसनी फैल गया जब स्थानीय लोगों ने नहर में एक युवक का शव देखा। बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर मे चोट का निशान है जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया और शिनाख्त करने की प्रयास की। पर मृतक का शिनाख्त नही हो सका। फिलहाल पुलिस, शव को जिला मर्चरी भेज उसकी शिनाख्त करने में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: बीच सड़क मनचले कर रहें परेशान ?
Chandauli news: देव दीपावली के मद्देनजर रुट डायवर्जन।
नहर में मिला अज्ञात युवक का शव
जानकारी के अनुसार जिले के अलीनगर थानाक्षत्र अंतर्गत मड़ई गांव के ग्रामीणों ने गांव स्थित नहर में एक युवक का शव देखा। शव देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। बात जंगल के आग की तरह फैली और मौके पर ग्रामीणों का भारी भीड़ इकट्ठा हो गया।
पुलिस को दी गयी सूचना
इसी बीच किसी ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। मृतक के शरीर मे शर्ट और पैंट था। पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाने की काफी कौशिश की, पर कोई सफलता नही मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शिनाख्त के लिए जिला मर्चरी रखवा दिया।
मृतक के शरीर मे चोट के निशान
बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर मे चोट के निशान मिले है जिससे हत्या की आशंका जताया जा रहा है। हालांकि, ये हादसा भी हो सकता है। पुलिस, मामले की जांच में जुटी है।
क्या कहती है पुलिस ?
मामले में सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि संदिग्ध अवस्था मे युवक का शव मिला है। मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है। शव के पास से एक नया आरी बरामद हुआ है। तथा मृतक की तलाशी में माचिस सहित नशे का सामान बरामद किया गया है, जिसकी जांच करवाई जा रही है। सीओ ने बताया कि शव की पीएम के लिए भेज मृतक की शिनाख्त करवाने सहित अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।







