UPDATE CHANDAULI NEWS: कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली के मद्देनजर चंदौली में रुट डायवर्जन किया गया है। प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है।
यूपी के जनपद चंदौली में कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली के मद्देनजर रुट डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। लोक आस्था के इस पर्व पर जिले में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: इसके लिए यूपी सरकार दे रही 10 लाख।
Chandauli news: नहीं मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ?
देव दीपावली पर रुट डायवर्जन प्लान
लोक आस्था के पर्व कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली के अवसर पर जनपद वाराणसी में कई वीवीआईपी तथा वीआईपी का आगमन होना है। जिसको देखते हुए चंदौली जिला प्रशासन सक्रिय हो गयी है। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में तथा सीओ यातायात कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में लोक आस्था के पर्व कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली के मद्देनजर 5 नवंबर से रुट डायवर्जन प्लान लागू किये जाने का निर्णय लिया गया है। ताकि, यातायात व्यवस्था सुगम रहे।
यहां से रुट होगा डायवर्ट
5 नवंबर को रात 1 बजे से 6 नवंबर की रात 2 बजे तक कोयला मंडी से कोई भी ट्रक, मालवाहक, भारी वाहन कोयला मंडी, पड़ाव होते हुए रामनगर की तरफ नही जाएगी। साथ ही मुगलसराय से जो वाहन पड़ाव की तरफ जाते है, वे वाहन सनबीम स्कूल जाने वाले रास्ते एफसीआई तिराहा से मुड़कर साहुपुरी तिराहे से रामनगर की तरफ जाएगी।
5 नवंबर की रात 1 बजे से 6 नवंबर की रात 2 बजे तक लंका मैदान, कटरिया से कोई भी ट्रक, मालवाहक, भारी वाहन पड़ाव होते हुए कोयला मंडी की तरफ नही जाएगी।
5 नवंबर की रात 1 बजे से 6 नवंबर की रात 2 बजे तक चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद) से मुगलसराय स्टेशन तक जाने वाले वाहनों को ही सिर्फ जाने दिया जायेगा। अन्य वाहन को गोधना की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।
5 नवंबर की रात 1 बजे से 6 नवंबर की रात 2 बजे तक कोई भी ट्रक, मालवाहक, भारी वाहन कटरिया से पड़ाव की तरफ नहीं जाएगी।
5 नवंबर की रात 1 बजे से 6 नवंबर की रात 2 बजे तक जो भी मालवाहक, भारी वाहन गोधना चौराहा (एनएच-19 अंडरपास) से चकिया तिराहा होते हुए वाराणसी जाना चाहते है, वे वाहन एनएच-19 अथवा रिंग रोड से अपने गंतव्य को जाएंगे।
5 नवंबर को दिन में 11 बजे से रात 11 बजे तक कोई भी भारी तथा हल्के वाहन, पड़ाव चौराहा से राजघाट होते हुए वाराणसी में प्रवेश नहीं करेगी। जिनको भी वाराणसी जाना है, वह रिंग रोड अथवा एनएच-19 से अपने गंतव्य को जाएंगे।
जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन द्वारा जनसाधारण से अपील किया गया है कि 5 नवंबर की रात 1 बजे से 6 नवंबर की रात 2 बजे तक नो एंट्री के नियमों का पालन करें। पुलिस व प्रशासन को यातायात व्यवस्था बनाये रखनें पूर्ण सहयोग प्रदान करें।






