UPDATE CHANDAULI NEWS: बीते डेढ़ महीने में चंदौली पुलिस ने कुल 197 बिछड़े परिवारों को एक किया। खाकी द्वारा रिश्तों को भी मजबूत करने का कार्य, आगे भी जारी रहेगी।
यूपी की चंदौली पुलिस कानून व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ रिश्तों को भी मजबूत करने का काम कर रही। मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत अलग हुए दम्पत्तियों को समझा-बुझाकर एक करवाने का काम किया जा रहा। बीते डेढ़ महीने की आंकड़ों पर गौर करें तो चंदौली पुलिस ने इस अवधि में कुल 197 बिछड़े परिवारों को मिलाने का काम किया है, जिसमे पति-पत्नी समेत परिजनों के पारिवारिक विवाद शामिल है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: घर के अंदर अवैध असलहे की फैक्ट्री।
Chandauli news: अख़बार में खाना- सस्ता नहीं, बेहद नुकसानदायक।
197 बिछड़े परिवारों को मिलाया
दरसअल, एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद चंदौली के सभी थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र द्वारा बिछड़े दम्पतियों तथा परिवारों को मिलाने का काम किया जा रहा है। ऐसे परिवारों की खुशियों को लौटाना चंदौली पुलिस का प्राथमिकता है। इसी क्रम में जिले की सभी थानों की पुलिस द्वारा 22 सितंबर से लेकर 9 नवंबर तक कुल 197 विछड़े दंपत्तियों व परिवारों को मिलाने का काम किया गया।
इन थानों द्वारा किया गया उम्दा कार्य
मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जिले की थानों द्वारा की गई सफल प्रयासों में महिला थाना से 52, थाना अलीनगर से 23, थाना मुगलसराय से 22, थाना चन्दौली से 20, थाना धानापुर से 15, थाना बबुरी से 14, थाना शहाबगंज से 13 सहित अन्य थानों द्वारा कुल 197 परिवारों को मिलने का काम किया गया। इससे पहले पति व परिजनों के विरुद्ध पारिवारिक विवाद के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्रों पर दोनों पक्षों को नोटिस तथा मोबाइल द्वारा सूचित किया गया। जिसके बाद स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र पर बुलाकर पारिवारिक मूल्यों तथा महत्व को बताते हुए अथक प्रयास से समझाया बुझाया गया।
दोनों पक्षों से मिली सहमति
पुलिस की प्रयास से सभी मामलों में दोनों पक्षों से आपसी सहमति मिली। सभी ने बिना किसी जोर व दबाव के अपनी बीती हुई बातों तथा गलतियों को स्वीकार कर नये सिरे से पुनः पति-पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुये रहने को तैयार हुये। समस्त थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र से दम्पति के बीच पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुये टूटते हुये रिश्ते को बचाते हुये पति/पत्नी को परिजनों के साथ राजी खुशी भेजा गया।





