UPDATE CHANDAULI NEWS: शराब की दुकान के सेल्समैन को पीटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद घटना चर्चा में आई थी।
उत्तरप्रदेश की चंदौली पुलिस को अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। जिले की धीना पुलिस टीम ने शराब की दुकान के सेल्समैन को पीटने के मामले में कार्रवाई करते हुए 3 अभियुक्तों को अरेस्ट किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: खाकी कर रही रिश्तों को भी मजबूत।
Chandauli news: घर के अंदर बना था अवैध असलहे की फैक्ट्री।
जाने क्या है पूरा मामला ?
दरसअल, बीते 7 नवंबर को धीना थानाक्षेत्र अन्तर्गत अवही देशी शराब की दुकान पर कुछ दबंगों द्वारा दुकान के सेल्समैन को मारपीट कर घायल कर दिया गया था। मामले ने तब तूल पकड़ा जब मारपीट का वीडियो, सोशल मीडिया में वायरल हुआ। वायरल वीडियो का पुलिस के उच्चाधिकारियों ने संज्ञान में लिया और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। पीड़ित सेल्समैन लालबहादुर ने भी थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की धड़-पकड़ में जुट गई।
सेल्समैन को पीटने वाले अरेस्ट
पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी बीच धीना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामले से संबंधित 3 आरोपियों को अवही गांव से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दी जानकारी
इस बाबत पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम आशुतोष उर्फ सोपाड़ू, लक्ष्मण और दीपक उर्फ मटरू है। मामले में उधारी शराब न देने पर मारपीट की घटना कारित करना प्रकाश में आया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।





