UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली पुलिस ने एक लग्जरी कार से करीब 13 लाख मूल्य की गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे को सेव की पेटियों के अंदर रख, बिहार राज्य से एमपी सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस ने एक तस्कर को अरेस्ट किया है।
उत्तरप्रदेश की चंदौली पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी सफलता मिली है। जिले की सदर पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में नाजायज गांजा बरामद किया। बरामद गांजे को सेव की पेटियों के अंदर रख, बिहार राज्य से एमपी के कटनी में सप्लाई किया जा रहा था। मौके से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस, अभियुक्त से पूछताछ करने सहित अन्य विधिक कार्रवाई में जुटी है। वहीं, बरामद गांजे की कीमत करीब 13 लाख रुपये बताई गई है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: पिकअप से व्यक्ति को उड़ाया।
Chandauli news: भीषण सड़क हादसे में एक कि मौत।
लग्जरी कार से 13 लाख की गांजा बरामद
दरसअल, एसपी आदित्य लाग्हें द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिया गया है। एसपी द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में जिले की सदर पुलिस टीम, लीलापुर फाटक हाइवे के पास संदिग्ध व्यक्ति, वाहन तथा वस्तुओं की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद कलर की टाटा मांजा, नौबतपुर पार कर वाराणसी जाएगी। मुखबीर ने यह भी बताया कि उक्त गाड़ी चोरी की है जिसके पीछे वीआईपी नम्बर प्लेट लगा है और आगे कोई भी नंबर प्लेट नही है।
मुखबीर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम एक्टिव हुई और वाजिदपुर की ओर जाने वाले मार्ग के सामने स्थित नेशनल हाईवे पर चेकिंग शुरू किया। इस दौरान पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा बताया गया कार आती दिखी। पुलिस ने कार को रुकवाकर चालक को अपने हिरासत में लिया और कार की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस टीम को कार में सेव की पेटियां दिखी। पेटियों को जब खोला गया तो पेटियों में बंद पैकटों और 2 कपड़े के झोले में से भारी मात्रा में नाजायज गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने चालक को अरेस्ट किया और थाने लाकर पूछताछ की।
बिहार से एमपी हो रही थी गांजे की सप्लाई
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम चांद बाबू है, जो कि जनपद गाजीपुर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि कार में से कुल 52.100 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपये है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह गांजे की खेप को बिहार से एमपी स्थित कटनी ले जा रहा था, जब पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ करने सहित अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।







