UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली पुलिस ने 25 हज़ार के इनामिया गौ तस्कर को अरेस्ट किया है। अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलहा बरामद हुआ। अभियुक्त और उसके पर एक व्यक्ति को पिकअप से टक्कर मारने सहित सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप है।
यूपी की चंदौली पुलिस को वांछित अभियुक्तों के गिरफ़्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। जिले की बलुआ पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक शातिर वांछित गौ तस्कर व 25 हज़ार के इनामिया को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलहा भी बरामद हुआ। बीते दिनों गिरफ्तार अभियुक्त और उसके साथियों ने एक व्यक्ति को पिकअप से टक्कर मारा था और इलाज के दौरान उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी थी।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: भीषण सड़क हादसे में एक कि मौत।
Chandauli news: छठ, डीडीयू मंडल में अतिरिक्त व्यवस्था।
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार बीते 17 जनवरी 2025 को बलुआ क्षेत्र अंतर्गत सुरतापुर गांव निवासी अजय कुमार सिंह ने बलुआ पुलिस को तहरीर दिया था कि 17 जनवरी की सुबह उनका 60 वर्षीय भाई मदन सिंह, साइकिल से गंगा स्नान के लिए बलुआ घाट जा रहें थे। आरोप लगाया कि सोनहुला गांव के समीप सुबह के करीब 4:30 बजे एक सफेद रंग की पिकअप ने भाई मदन सिंह को टक्कर मार दिया। उक्त पिकअप, बलुआ की ओर से चहनियां की तरफ जा रही थी तथा पिकअप का कोई नंबर प्लेट भी नही था।
बताया गया है कि बाद में उक्त पिकअप के चालक ने बिजली के पोल मे टक्कर मारकर उसे तोड़ दिया। तत्पश्चात पिकअप सवार सभी गाड़ी से निकल कर भाग गए। पिकअप की टक्कर से मदन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थें। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मदन सिंह को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप में से 06 सांड को मुक्त कराया था, जिन्हें बुरी तरह से मुह तथा चारों पैरों में रस्सियों से बांधकर लादा गया था। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए तथा मृतक के भाई अजय कुमार सिंह की तहरीर पर बलुआ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
चेकिंग के दौरान इनामिया अरेस्ट
बलुआ पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई थी कि इसी बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान गंगा नदी बलुआ पुल से एक 25 हज़ार के इनामिया व वांछित अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया। बताया गया है कि गिरफ्तार अभियुक्त वही है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर पिकअप से मदन सिंह को टक्कर मारी थी। हालांकि, यह एक हादसा था। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जें से 38 बोर के एक अवैध रिवाल्वर व एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया।
पूछताछ में उगला राज़
पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह साल 2021 में थाना कंदवा से गौ तस्करी के मामले में जेल गया था। बताया, थाना सकलडीहा पर भी उसके खिलाफ भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज है। बीते 17 जनवरी 2025 को हुए घटना के बाबत अभियुक्त ने बताया कि वह, अपने तीन अन्य साथियों के साथ पिकअप में गोवंशों को लाद कर उन्हें वध के लिए बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। सुबह के समय उनका पिकअप, सोनहुला गांव स्थित कबाड़ की दुकान के पास एक साइकिल सवार व्यक्ति से टकरा गया। इस दौरान पिकअप अनितंत्रित होकर टाइल में फंस गयी तथा बिजली का खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद वह और उसका तीनों साथी मौके से भाग निकले।
असलहा के बारे में दी जानकारी
अभियुक्त ने अवैध असलहा के स्त्रोत के बारे में बताया कि वह असलहा व कारतूस, लोगों को धमकाने और धौंस जमाने के लिए रखता है। बताया, गोवंशों को लेकर जाते समय भी उसके पास असलहा होता है ताकि समय पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके। अभियुक्त ने बताया कि उसने रिवाल्वर और कारतूस, बिहार के एक व्यक्ति से खरीदा था, जिसका नाम-पता वह नही जानता। मामले में पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।







