UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली के सदर क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि, एक व्यक्ति का गंभीर हालत में उपचार जारी है।
उटरप्रदेश के जनपद चंदौली में शुक्रवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में खड़ी ट्रक के पीछे एक अनियंत्रित ट्रक टकरा गई। हादसे में ट्रक के खलासी की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, तो वहीं ट्रक चालक केबिन में फंसा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को कड़ी मसक्कत के बाद बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चालक को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: छठ के मद्देनजर DRM ने लिया जायजा।
Chandauli news: उमड़ रही भीड़, क्राउड कंट्रोल बनी चुनौती।
चंदौली में भीषण सड़क हादसा, एक कि मौत
जानकारी के अनुसार उक्त घटना, शुक्रवार मध्य रात्रि का है। बताया जा रहा है कि सदर क्षेत्र अंतर्गत लीलापुर ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक, सड़क किनारे खड़ी ट्रक के पीछे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि ट्रक चालक, केबिन में ही फंसा रह गया।
घंटो चला रेस्क्यू ऑपरेशन
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सदर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस में घंटों की प्रयास के बाद लोगों की मदद से ट्रक चालक को केबिन से बाहर निकाला और उसे अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने चालक को प्राथमिक उपचार देकर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटना के बाबत सदर पुलिस द्वारा बताया गया कि उक्त ट्रक राजस्थान से बिहार की ओर जा रही थी। किन परिस्थितियों में हादसा हुआ इसका जांच करवाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि घायल ट्रक चालक का पहचान हो गया है। जबकि मृतक खलासी की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा। शव को जिला मर्चरी भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।







