UPDATE CHANDAULI NEWS: छठ पर्व के मद्देनजर डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही। बिहार जाने वाली ट्रेनों में सामान्य से ज्यादा भीड़ देखने को मिल रहा। ऐसे में क्राउड कंट्रोल करना, रेलवे प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।
छठ त्योहार के मद्देनजर चंदौली स्थित एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार डीडीयू जंक्शन पर, यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। खास कर बिहार की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में सामान्य से ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही। ऐसे में स्टेशन पर क्राउड कंट्रोल करने के साथ-साथ यात्री सुविधाओं का ध्यान रखना, रेलवे प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। डीडीयू आरपीएफ और जीआरपी के जवान, स्टेशन पर लगातार सक्रिय है। उधर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर मेडिकल टीम को भी एक्टिव कर दिया गया है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: त्रिनेत्र को झांसा नही दे पाया शातिर चोर।
Chandauli news: मकान हुआ धराशाई, बाइक दबी।
छठ पूजा, बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़
आपको बता दें कि एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार डीडीयू जंक्शन, हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग के सबसे व्यस्ततम स्टेशनों में शामिल है। यहां से रोजाना 300 से भी ज्यादा ट्रेनें गुजरती है। आम दिनों में करीब 35 से 40 हज़ार यात्री, ट्रेनों के माध्यम से सफर करते है। पर बात जब त्योहारों की आती है, तो यात्रियों की भीड़ आम दिनों के मुकाबले कई गुना बढ़ जाता है। यही कारण है कि छठ पूजा के मद्देनजर बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ देखने को मिल रही। ऐसे में डीडीयू स्टेशन पर क्राउड कंट्रोल करना, रेलवे प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाती है।
क्राउड कंट्रोल में जुटी RPF और GRP
छठ के मद्देनजर रेलवे उच्चाधिकारियों द्वारा आवश्यक व सख्त दिशा-निर्देश दिया गया है। निर्देशों के क्रम में डीडीयू आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने स्टेशन सहित सर्कुलेटिंग एरिया में भी चौकसी बढ़ा दी है। यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए रेलवे प्रशासन ने स्टेशन के दक्षिणी प्रवेश द्वार पर नया लगेज स्कैनर स्थापित कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह व्यवस्था विशेष रूप से छठ पर्व और बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर की गई है।
क्या कहते है अधिकारी ?
छठ पूजा के दौरान सुरक्षा तैयारियों को लेकर आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी0 राज ने बताया कि क्राउड कंट्रोल के लिए रेलवे प्रशासन ने कई पुख्ता इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में खास निगरानी रखी जा रही है। यात्रियों की सुविधा तथा सुरक्षा के लिए आरपीएफ और जीआरपी की टीम स्टेशन पर लगातार सक्रिय है।







