UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली के इलिया क्षेत्र में बालू अनलोड करते समय ट्रक पलट गई। जिससे एक मकान टूट गया और एक बाइक भी जद में आ गयी।
उत्तरप्रदेश के जनपद चंदौली में दीपावली वाले दिन एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जिले के इलिया थाना क्षेत्र में बालू लदी एक ट्रक, अचानक पलट गई। इस हादसे में जहां एक मकान धराशाई हो गया तो वहीं एक बाइक भी ट्रक के जद में आ गई। गनीमत यह रही कि कोई भी लोग उक्त ट्रक की चपेट में नही आया। नही तो एक बड़े हादसे से इनकार किया नही जा सकता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: इनामियां अरेस्ट, 3 जिलों में मचा रखा था आतंक।
Chandauli news: पुलिस स्मृति दिवस, अर्पित की गई श्रद्धांजलि।
बालू अनलोड करते समय पलटी ट्रक
दरसअल, ये पूरा मामला चंदौली के यूपी-बिहार बॉर्डर स्थित इलिया कस्बे का है, जहां सोमवार की देर रात ट्रक से बालू अनलोड किये जाने का काम जारी था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बालू अनलोड करते समय किन्ही कारणों से ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और ट्रक, सड़क पर पलट गई।
मकान टूटा, दबा बाइक
ट्रक के गिरने से पास ही सटा सुरेश गुप्ता का मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं एक बाइक भी ट्रक के नीचे दब गई। मौके पर मौजूद व्यापारी विनोद गुप्ता ने बताया कि उनकी बाइक, ट्रक के नीचे दब गई, पर वह बाल-बाल बच गए।
पुलिस को दी गयी सूचना
उक्त हादसे की जानकारी जल्द ही इलिया पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर, क्लीनर तथा बालू उतरवा रहे दुकानदार को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। मामले में पुलिस द्वारा बताया गया कि लापरवाही से ट्रक पलटा है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।