UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली की धानापुर पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। चोर को पकड़ने में त्रिनेत्र यानी सीसीटीवी कैमरा, कारगर साबित हुई।
यूपी की चंदौली पुलिस को अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एक बड़ी सफलता मिली है। जिले की धानापुर पुलिस टीम ने क्षेत्र के शहीदगांव स्थित खादी ग्रामोद्योग संस्था में हुए चोरी के मामले में कार्यवाही करते हुए एक शातिर चोर को उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: बालू अनलोड करते समय पलटी ट्रक।
Chandauli news: इनामियां अरेस्ट,3 जिलों में मचा रखा था आतंक।
चोर गिरफ्तार, त्रिनेत्र साबित हुआ कारगर
जानकारी के अनुसार धानापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के शहीदगांव स्थित बंद पड़े खादी ग्रामोद्योग संस्था में रखे पुराने सामानों की चोरी हुई है। मामले में वादी आशीष विद्यार्थी की लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और घटना की छानबीन शुरू की। पुलिस ने अपनी जांच में सीसीटीवी खंगालना शुरू किया। जिसमें कुछ संदिग्धों की पहचान की गई और पुलिस ने अपना पूछताछ शुरू किया।
पुलिस की कार्यवाही
ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को आवाजापुर गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम क्रान्ती है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर दो लोहे की अलमारी बरामद किया गया है, जिसे शहीदगांव से भदाहूं जाने वाले मार्ग के पास स्थित झाड़ियों व घासफूंस में छिपाया गया था।
पूछताछ में चोर ने उगला राज़
पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ़्तार अभियुक्त ने बताया कि बीते 18 अक्टूबर को दिन में करीब 1 बजे उसने, अपने एक साथी के साथ मिलकर खादी ग्रामोद्योग संस्था में चोरी को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस द्वारा बताया गया कि अभियुक्त से पूछताछ करने सहित आगे की कार्रवाई जारी है।







