UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में शातिरों द्वारा असली नोट के जगह चूरन वाली नोट चलाने का मामला सामने आया है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने चार को अरेस्ट किया है।
उत्तरप्रदेश के जनपद चंदौली में ठगी का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है। जिले की बलुआ पुलिस ने ऐसे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जो असली नोट के जगह चूरन वाली नोट देकर लोगों को ठगने का काम करते थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही की। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से असली नोट के साथ 58 गड्डी 200 नम्बर की चूरन वाली नोट भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्रवाई में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: एसटीएफ ने इनामी को किया गिरफ्तार।
Chandauli news: कांवड़िए हो रहें चोटिल।
Azamgarh News: मिस्टर एंड मिस क्राउन्ड कॉन्फिडेंस।
नकली नोट, पुलिस की कार्यवाही
दरसअल, चंदौली के बलुआ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि असली नोटों के बीच में नकल नोटों को लगाकर ठगी करने वाला ग्रुप क्षेत्र में मौजूद है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और ठगों की धड़-पकड़ में जुट गई। चेकिंग करते हुए पुलिस टीम टेढी पुलिया नहर के पास पहुंची। इस दौरान पुलिस ने दो बाइकों को आते हुए देखा। पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार सभी पीछे मुड़कर भागने लगे। पुलिस ने बाइक का पीछा किया और घेराबंदी कर बाइक सवार कुल 4 लोगों को पकड़ लिया और उनकी तलाशी ली।
असली नोट के साथ चूरन वाली नोट
तलाशी में बाइक सवार चारों व्यक्तियों के पास से 58 गड्डी 200 नम्बर की चूरन वाली नोट, 4 गड्डी 200 रूपये की असली नोट और 4 एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेते हुए चारों को पकड़कर थाने लाई और पूछताछ की।
मार्केट में चलाते थे नकली नोट
पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे असली नोटों के बीच में चूरन वाली नोटों को लगाकर लोगों को ठगने का काम करते है। बताया कि नोटों की जो गड्डी लोगों को देते है, उसके दोनों किनारों पर असली नोट होती है। तथा बीच में पूरा नोट चूरन वाली होती है। हम लोग पूरे बण्डल को सफेद पारदर्शी टेप से बाइडिंग कर देते हैं। जिससे मौके पर लोग बण्डल को खोल नहीं पाते है और हम लोगों को वहां से भागने का मौका मिल जाता है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अरबिंद राजभर निवासी आजमगढ़, सरताज आलम निवासी चंदौली, पवन यादव निवासी गाजीपुर तथा अब्दुल बुरूज निवासी वाराणसी है। बताया अभियुक्तों का नेटवर्क पता करने सहित अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।