UPDATE CHANDAULI NEWS AZAMGARH: आजमगढ़ में भव्य मिस्टर एंड मिस क्राउन्ड कॉन्फिडेंस का आयोजन हुआ। उक्त आयोजन में उभरते सितारों ने मानों लोगों का दिल जीत लिया।
आजमगढ़: प्रिशा प्रोडक्शन ट्रस्ट द्वारा 21 जुलाई 2025 को हरिऔध कला भवन, आज़मगढ़ में “मिस्टर / मिस क्राउन्ड कॉन्फिडेंस 2025” प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में आत्मविश्वास, प्रतिभा और व्यक्तित्व को निखारने का मंच देना था। इस प्रतियोगिता में मिस्टर क्राउन्ड कॉन्फिडेंस का खिताब यूनुस और मिस क्राउन्ड कॉन्फिडेंस का खिताब आकांक्षा गौतम को दिया गया।
विजेताओं की शानदार प्रस्तुति
दोनों विजेताओं की आत्मविश्वास से भरा शानदार प्रस्तुति ने मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि के रूप में मिस यूनिवर्स हरियाणा, प्राक्षी गोयल और विशिष्ट अतिथि के रूप में पुनीत खथुरिया कार्यक्रम में मौजूद रहे। दोनों अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
AZAMGARH NEWS:
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: यूपी एसटीएफ ने इनामी को किया गिरफ्तार।
Chandauli news: भाजपा और प्रशासन को किया टारगेट।
पहली बार हुआ इस तरह का आयोजन
कार्यक्रम का संचालन मानुष्का गर्ग ने बहुत खूबसूरती से किया। संस्था की सचिव शानवी मौर्य ने बताया कि आजमगढ़ में इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है। युवाओं के लिए यह एक खास अनुभव रहा।
आयोजन को सफल बनाने में हर्ष जायसवाल, रश्वी मौर्य, अंकित पाठक, निलेश, ईप्सा यादव, उत्कर्ष और सौम्या का अहम योगदान रहा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रही। यह आयोजन, युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा का स्रोत बन गया।