UPDATE CHANDAULI NEWS: कांवड़ियों के वहाने वरिष्ठ अधिवक्ता ने भाजपा सहित जिला प्रशासन पर निशाना साधा। मुद्दा सड़क का, सीएम से किया अपील।
यूपी के चंदौली जिला अंतर्गत मुग़लसराय क्षेत्र में बन रहे 6-4 लेन सड़क का मुद्दा एक बार फिर से सुर्खियों में है। वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कांवरियों की सुविधा-असुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से भाजपा और जिला प्रशासन पर निशाना साधा है। उन्होंने बताया कि सड़क की बाबा विश्वनाथ के दर्शनार्थी गिरकर चोटिल हो रहें है। बताया, अगर फोर लेन ही बनाना था तो अच्छी-खासी फोर लेन सड़क को तोड़ने की क्या जरूरत थी ?
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: एक्सप्रेस ट्रेन में डरे-सहमे मिले 4 बच्चें।
Chandauli news: साइड से आओ और शराब ले जाओ ?
बाबा विश्वनाथ के भक्तों के परेशानी का मुद्दा
चंदौली के मुग़लसराय क्षेत्र में बन रहे 6-4 लेन सड़क के मुद्दे को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता ने एक वीडियो जारी किया है। वरिष्ठ अधिवक्ता ने रविवार को अपने साथियों के साथ मुगलसराय से वाराणसी जाने वाले मार्ग पर खड़े होकर बाबा विश्वनाथ के भक्तों के परेशानी का मुद्दा उठाया।
कमीशन और भ्रष्टाचार का आरोप
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने आरोप लगाते हुए बताया कि कमीशन और भ्रष्टाचार के लिये अधिकारी व स्थानीय प्रतिनिधि ने भली-चंगी फोर लेन सड़क को तोड़कर दोबारा फोर लेन सड़क ही बना रही। उन्होंने बताया कि रविवार की रात से ही भक्त, बाबा विश्वनाथ के दर्शन व जलाभिषेक करने इसी रास्ते वाराणसी जाते हैं। दुर्भाग्य की शिवभक्त, इस खोदी गयी सड़क के गड्ढों मे गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
सीएम से किया मांग
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग किया कि मुगलसराय नगर में जब फोर लेन तोड़कर फोरलेन ही बनानी है, तो इससे नगर की जनता को कोई लाभ होने वाला नहीं है। बल्कि इससे मुगलसराय के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जनता के पैसे की बर्बादी हो रही है। बाबा विश्वनाथ के दर्शनार्थी भी गिरकर घायल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर फ्लाईओवर बनती है तो वर्तमान में बन रहे फोर लेन सड़क को भी तोड़ी जाएगी। अपील किया कि फिलहाल फोरलेन निर्माण का काम रोक कर फ्लाईओवर बनाया जाए। फ्लाईओवर बनाने के बाद ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की सड़क बनाई जाए।