UPDATE CHANDAULI NEWS: यूपी एसटीएफ ने चंदौली से एक 50 हज़ार के इनामी को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार अभियुक्त, गैंगस्टर एक्ट में वांछित भी था।
यूपी एसटीएफ को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में एक बड़ी सफलता मिली है। यूपी एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए चंदौली के सैयदराजा क्षेत्र से एक 50 हज़ार के इनामिया अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त, गैंगस्टर एक्ट में वांछित था और साल 2023 में पशु तस्करी के मामले में सैयदराजा पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ अभियुक्त को आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गयी।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: कांवड़िए हो रहें चोटिल?
Chandauli news: एक्सप्रेस ट्रेन में डरे-सहमे मिले 4 बच्चें।
एसटीएफ ने इनामी को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार यूपी एसटीएफ को कुछ दिनों से फरार तथा पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। जिसको देखते हुए एसटीएफ के विभिन्न इकाईयों तथा टीमों को अभिसूचना संकलन और कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। प्राप्त निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लाल प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में टीम गठित किया गया और अमिसूचना संकलन की कार्यवाही की जाने लगी।
चंदौली में यूपी एसटीएफ की कार्यवाही
फरार तथा पुरस्कार घोषित अपराधियों की जानकारी इकट्ठा करते हुए यूपी एसटीएफ की टीम चंदौली पहुंची। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि थाना सैयदराजा में दर्ज गैंगस्टर एक्ट में वांछित व पुरस्कार घोषित अभियुक्त तौहीद, भतीजा अंडरपास पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि सूचना पर टीम एक्टिव हुई और लोकल पुलिस की मदद से यूपी एसटीएफ की टीम ने फरार अभियुक्त तौहीद को भतीजा अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उगला राज़
यूपी एसटीएफ द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसका एक गिरोह है, जो यूपी, हरियाणा, पजाब आदि राज्यों से गोवंशीय पशुओं को इकट्ठा कर उन्हें असम, पश्चिम बगाल आदि राज्यों में तस्करी करता है। अभियुक्त ने बताया कि इससे पूर्व वह जुलाई 2023 में गोवंशीय पशुओं की तस्करी में थाना सैयदराजा, चंदौली से गिरफ्तार हुआ था। नवंबर 2023 में थाना सैयदराजा में गेगेस्टर का अभियोग पंजीकृत होने पर वह हरियाणा, मुबई, दिल्ली तथा अहमदाबाद में छिप कर रह रहा था।
यूपी एसटीएफ ने दी जानकारी
गिरफ्तारी के बाबत जानकारी देते हुए यूपी एसटीएफ द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त को थाना सैयदराजा, चंदौली में पंजीकृत मु0सं0 216/ 2023 धारा यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।