UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में अवैध तरीके से 24 घंटे शराब की बिक्री, ओवर रेटिंग का दौर जारी। इस बार इलिया क्षेत्र से मामला आया सामने। ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की।
उत्तरप्रदेश के जनपद चंदौली में अवैध तरीके से शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। 24 घंटे दुकान खोल कर ओवर रेटिंग में शराब बेचा जा रहा है। ऐसे कुछ तस्वीर जिले के इलिया क्षेत्र से सामने आई है जहां बंद दुकान के साइड से लोग शराब ले जाते दिखें। बताया जा रहा है कि शिकायत के बावजूद भी आबकारी विभाग चुप्पी साधी हुई है। ऐसे में लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: (VIDEO) अज्ञात लोगों ने लेखपाल को घेरा।
Chandauli news: बांध से पानी डिस्चार्ज, जारी किया अलर्ट।
देसी शराब दुकान पर मनमानी
जानकारी के अनुसार यूपी बिहार बॉर्डर पर स्थित इलिया बाजार की देसी शराब दुकान नंबर दो पर नियम-कानून को ताक में रखकर अवैध तरीके से शराब का व्यापार किया जा रहा है। नियमों की बात करें तो शराब बिक्री का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित है। लेकिन यहां पर खुलेआम 24 घंटे शराब बेची जा रही।
सुबह से शराबियों का जमाबड़ा
बताया जा रहा कि सुबह होते ही दुकान के बाहर शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। मजदूरी, खेती-बारी छोड़ लोग पहले शराब के नशे में धुत्त हो जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह से ही दुकान खुल जाती है और देर रात तक धंधा चलता है।
शराब में ओवर रेटिंग
आरोप है कि यहां शराबियों से ओवर रेटिंग कर मनमानी तरीके से पैसा वसूला जाता है। सरकार द्वारा निर्धारित रेट को ताक पर रखकर 10 से 30 रुपये प्रति शीशी अधिक वसूला जा रहा है। कई बार ग्राहक विरोध भी करते हैं, लेकिन दुकानदार और उसके गुर्गे दबंगई दिखाकर जबरन वसूली करते हैं।
शिकायत के बावजूद कार्यवाही नही
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो बार-बार शिकायत के बावजूद आबकारी विभाग मौन साधे हुए है। इसका सीधा फायदा दुकानदार उठा रहा है। सुबह के समय शराब मिलने से गांव का माहौल भी खराब हो रहा है। वहीं महिलाओं और बच्चों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और आबकारी विभाग से मांग की है कि इलिया शराब दुकान नंबर दो की तत्काल जांच कराई जाए। निर्धारित समय के बाहर शराब बिक्री और ओवररेटिंग पर कड़ी कार्रवाई हो। वहीं इस संबंध में जब जिला आबकारी अधिकारी से मोबाइल के माध्यम से संपर्क साधने का कौशश किया गया तो उनका नंबर कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया।