UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मामला अरविंद यादव हत्याकांड से जुड़ा है। एनकाउंटर में पुलिस कर्मियों को भी गोली लगी है।
उत्तरप्रदेश के जनपद चंदौली में गुरुवार को अचानक गोलियों की आवाज से इलाका गूंज उठा। पता चला कि अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरी गांव में बीते दिनों हुए अरविंद यादव हत्याकांड मामले को लेकर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। उक्त मुठभेड़ में जहां 4 बदमाश सहित 2 पुलिस कर्मी को भी गोली लगी है। सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कारवया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं एसपी ने खुद मौके का मुआयना किया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: असली नोट की जगह चूरन वाली नोट।
Azamgarh News: मिस्टर एंड मिस क्राउन्ड कॉन्फिडेंस।
अरविंद यादव हत्याकांड मामला
दरसअल, बीते दिनों मुग़लसराय क्षेत्र अंतर्गत धरना गांव में अज्ञात बदमाशों द्वारा अरविंद यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। घायल अरविंद को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए गए। हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी आदित्य लांगहे ने टीम गठित की और जल्द-से-जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। इसी बीच एसपी ने हत्यारों पर 25-25 हज़ार इनाम भी घोषित कर दी।
अरविंद यादव हत्याकांड मामले में 4 गिरफ्तार
एसपी के निर्देश के बाद हरकत में आई पुलिस टीम घटना की छानबीन करने सहित हत्यारों की सुराग लगाने में जुट गई। छानबीन के दौरान नामजद सहित कुछ अज्ञात बदमाशों के नाम प्रकाश में आया। इसी बीच पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अरविंद यादव हत्याकांड में शामिल 4 बदमाशों को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की।
पुलिस एनकाउंटर, बदमाश सहित पुलिस को लगी गोली
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने के बाद अलीनगर और मुग़लसराय पुलिस को संयुक्त टीम चारों अभियुक्तों को लेकर असलहा रिकवरी के लिए अलीनगर क्षेत्र के गौरी गांव पहुंची। बताया जा रहा है कि पुलिस अपनी कार्रवाई कर ही रही थी कि बदमाशों ने मौका देख पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। बचाव में पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। जिसमे चारों बदमाशों के पैर में गोली लगी। उधर इस फायरिंग में दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है।
एसपी ने दी जानकारी
उक्त एनकाउंटर के बाबत जानकारी देते हुए एसपी आदित्य लांगहे ने बताया कि अरविंद यादव हत्याकांड मामले में लिप्त चारों बदमाशों को प्रयागराज से गिरफ्तार कर असलहा रिकवरी करने के लिए लाया गया था। पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर ही फायर झोंक दिया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमे 4 बदमाशों क्रमशः श्याम बिंद यादव, बृजेश यादव, प्रियांशु उर्फ काजू यादव और रोहित यादव के पैरों में गोली लगी है। एसपी ने बताया कि इस एनकाउंटर में दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए है। सभी का उपचार चल रहा है तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।