UPDATE CHANDAULI NEWS: राजघाट पुल के ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन ज्वाइंट के मरम्मत कार्य कराये जाने के कारण 20 दिसंबर से रुट डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा।
सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि जनपद चंदौली अंतर्गत वाराणसी–चंदौली को जोड़ने वाले मोहनसराय–दीनदयाल उपाध्याय मार्ग (कैण्ट से पड़ाव मार्ग) पर स्थित मालवीय पुल (राजघाट पुल) के ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन ज्वाइंट के मरम्मत कार्य कराये जाने के दृष्टिगत 20 दिसंबर से 13 जनवरी तक (दिन/रात्रि) यातायात डायवर्जन लागू किया जा रहा है। कार्य अवधि के दौरान आम जनमानस के आवागमन के लिए निम्न प्रकार से यातायात व्यवस्था निर्धारित की जाती है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: आत्महत्या या कुछ और ?
Chandauli news: क्राइम जोन बना मुग़लसराय।
राजघाट पूल मरम्मत कार्य, रुट डायवर्ट
उक्त कार्य के दौरान पड़ाव चौराहे से नमो घाट की ओर केवल पैदल व दोपहिया वाहनों का संचालन अनुमन्य होगा।
स्कूल बसों का संचालन नमो घाट से पड़ाव की ओर प्रातः 09:00 से 10:00 बजे तक तथा पड़ाव से नमो घाट की ओर दोपहर 01:30 से 02:30 बजे तक अनुमन्य रहेगा।
उक्त अवधि में जनपद चंदौली की ओर से आने-जाने वाले ऑटो, ई-रिक्शा, चार पहिया वाहन, एम्बुलेंस व स्कूल बसों का आवागमन सामने घाट पुल के माध्यम से अनुमन्य होगा।
यहां रहेगा प्रतिबंध
उपर्युक्त शर्तों के अतिरिक्त राजघाट/सामने घाट पुल से समस्त प्रकार के सवारी वाहन एवं हल्के/भारी मालवाहकों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
उपर्युक्त शर्तों के अतिरिक्त राजघाट पुल से दोपहिया वाहनों तथा निर्धारित समयावधि में स्कूल बसों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
डायवर्जन प्लान
उक्त अवधि में जनपद चंदौली से वाराणसी एवं वाराणसी से चंदौली की ओर आने-जाने वाले हल्के व भारी मालवाहक एवं बसें- रामनगर चौराहा → टेंगड़ामोड़ → विश्व सुन्दरी पुल → डाफी टोल प्लाजा → अमरा अखरी → मोहनसराय → पंचपेडवा रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर आवागमन करेंगे।
जाने- क्या है शर्तें
उक्त कार्य के दौरान स्कूल बसों के संचालन के समय संबंधित विद्यालय प्रशासन द्वारा यातायात पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारु रखा जाएगा।
19 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक उपरोक्त यातायात व्यवस्था का ड्राई रन कराया जाएगा। अतः आमजन से अपील है कि असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।





