UPDATE CHANDAULI NEWS: मुग़लसराय के बाद अब सकलडीहा क्षेत्र में व्यापारी की हत्या कर दी गयी। लाठी-डंडे से पीटकर वारदात को अंजाम दिया गया था। उधर, पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए हत्यारे को हिरासत में ले लिया है।
उत्तरप्रदेश के जनपद चंदौली में इनदिनों हत्याओं की वारदातों में इजाफा देखने को मिला है। मुग़लसराय के चर्चित दवा व्यापारी रोहितास पाल हत्याकांड का पर्दाफांस अभी हुआ भी नही की जिले के सककडीहा क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक और हत्याकांड को अंजाम दे डाला।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: क्या हत्या कर फेंक दिया गया शव ?
Chandauli news: हत्या के मामले में 5 अरेस्ट,।
चर्चा था कि शुक्रवार की सुबह 5-6 के बीच अज्ञात बदमाशों ने लाठी और डंडे से पीटकर टहलने निकलें कपड़ा व्यापारी का निर्मम हत्या कर दिया। हालांकि, पुलिस द्वारा बताया गया है कि एक साइको टाइप व्यक्ति द्वारा डंडे से सिर पर वार कर व्यापारी की हत्या की गई है। हत्यारे को हिरासत में ले लिया गया है।
लाठी-डंडे से पीटकर व्यापारी की हत्या
जानकारी के अनुसार सकलडीहा थानाक्षेत्र अंतर्गत तुलसी आश्रम कस्बा निवासी 62 वर्षीय उमाशंकर मौर्य, शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे घर से टहलने के लिए निकले हुए थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पेशे से कपड़ों के व्यापारी उमाशंकर, अभी सकलडीहा रोड पर आगे बढ़ें थे कि बीच रास्ते मे चार से पांच की संख्या में पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने उनको घेर लिया तथा लाठी-डंडे से पीटकर मौके से फरार हो गए।
अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत
अचानक हुए इस हमले से व्यापारी उमाशंकर लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। जल्द ही सुबह टहलने निकले अन्य लोगों ने बीच सड़क पर एक व्यक्ति को पड़ा हुआ देखा। लोग मौके पर पहुंचें तो पाया कि उक्त व्यक्ति उमाशंकर है। तत्काल लोगों ने घटना की जानकारी उमाशंकर के परिजनों को दी। जल्द ही परिजन मौके पर पहुंचें तथा घायल उमाशंकर को अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे। पर, तबतक उमाशंकर की मौत हो चुकी थी।
पुलिस को दी गयी सूचना
परिजनों द्वारा शव को घर लाया गया और पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर सीओ सकलडीहा सहित कई थानों की पुलिस मृतक के घर पहुंची। फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल से नमूने इकठ्ठा करने में जुट गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया।
मामले में सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने बताया कि शव को पीएम के लिए भिजवाया जा रहा है। बताया कि हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बृजेश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीओ ने बताया कि आरोपी थोड़ा साइको टाइप है। मोटिव जानने सहित आगे की अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।






