UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली के सैयदराजा में हुए हत्या के मामले में पुलिस ने 5 अभियुक्तों को अरेस्ट किया है। बीते 23 नवंबर को बाइक साइड करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गयी थी।
उत्तरप्रदेश के चंदौली पुलिस ने जिले के सैयदराजा क्षेत्र में हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने कुल 5 अभियुक्तों को अरेस्ट किया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में उपयोग किये गये सामान बरामद कर लिया गया। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Chandauli news: आरपीएफ आईजी का किया निरीक्षण।
Chandauli news लापरवाही बरतने वाले लेखपालों पर कार्रवाई- डीएम।
क्या है पूरा मामला ?
दरसअल, बीते 23 नवंबर को सोशल मीडिया में यह सूचना फैली की सैयदराजा क्षेत्र अंतर्गत बगही गांव में हुए एक बाइक एक्सीडेंट में क्षेत्र निवासी पीयूष सिंह उर्फ छोटू की मौत हो गई है। जबकि, एक अन्य युवक घायल है। पुलिस ने भी घटना की पुष्टि किया। पुलिस ने बताया कि दोनों बाइक सवार नशे में धुत्त थे और बाइक लेकर खड़ी ट्रक के पीछे घुस गए। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पीएम के लिए भिजवा दिया।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज़
एक्सीडेंट की इस घटना में तब ट्विस्ट आया जब एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा। सीसीटीवी फुटेज में कुछ युवकों द्वारा आपस मे मारपीट किया जा रहा था। लाठी-डंडे बरसाए जा रहे थे। इसी सीसीटीवी फुटेज के जरिये पता चला की पीयूष की मौत एक्सीडेंट में नही हुई थी, बल्कि लाठी और डंडे से पीटकर उसकी हत्या की गई थी।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस टीम एक्टिव हुई तथा मृतक के परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी बीच पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए हत्याकांड के एक आरोपी दिलीप को काजीपुर शराब के ठेके के पास से अरेस्ट कर लिया।
अन्य 4 अभियुक्तों की भी हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही तथा उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य दो अभियुक्त क्रमशः अमित कुमार और मनीष कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। इसके बाद अमित और मनीष की निशानदेही पर विमलेश कुमार तथा विजय की गिरफ़्तारी की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटनास्थल के पास झाडियों से एक बांस की लाठी व शीशी बोतल के टूटे कांच को बरामद किया गया।
मामले में पुलिस द्वारा बताया गया कि बाइक साइड करने को लेकर हुए विवाद में युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या की गई थी। बताया, गिरफ्तार अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी करने सहित अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।







