UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में स्कूटी सवारों ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गयी है, जबकि दूसरा एक युवक घायल है। मामले में शराब पीकर स्कूटी चलाने की बात सामने आई है।
उत्तरप्रदेश के जनपद चंदौली में रविवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के सैरदराजा क्षेत्र में स्कूटी सवार युवकों ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि, स्कूटी सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: आरपीएफ आईजी का किया निरीक्षण।
Chandauli news लापरवाही बरतने वाले लेखपालों पर होगी कार्रवाई।
घायल युवक को जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्रवाई में जुटी है।
स्कूटी सवारों ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही कुम्भपुर निवासी 25 वर्षीय पीयूष और 27 वर्षीय विनायक, रविवार की देर रात स्कूटी सवार होकर घर लौट रहे थे। दोनों, शराब के नशे में धुत्त थें। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बगही कुम्भपुर समीप किन्ही कारणों से स्कूटी अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई।
एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
इस हादसे में पीयूष की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकी विनायक, गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने पीयूष के मौत की पुष्टि की। वहीं घायल विनायक को प्राथमिक उपचार देकर उसे वाराणसी स्तिथ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
मामले में सैयदराजा पुलिस द्वारा बताया गया कि नशे में धुत्त होकर स्कूटी सवार दोनों युवक सैयदराजा बाजार से घर लौट रहे थे। क्षेत्र स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे यह हादसा हुआ। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।







