UPDATE CHANDAULI NEWS: किसान दिवस में डीएम ने फसल नुकसान सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले लेखपालों पर कार्रवाई की बात कही। उन्होंने ने किसानों से फॉर्मर रजिस्ट्री करवा लेने की अपील किया।
चंदौली में डीएम चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक के प्रारंभ होने पर पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें पाया गया कि आधिकांश समस्याओं का समाधान कर दिया गया था। कुछ समस्याओं का अभी तक निस्तारण नहीं होने पर डीएम ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने उपस्थित सभी अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिकारी के स्तर से निस्तारण होने वाले समस्याओं में कार्य को टाला न जाए। उसे गंभीरता तथा प्राथमिकता से निपटाया जाए।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: जेएस पब्लिक स्कूल का उड़ान।
Chandauli news: नहर में देखा इंसानी कटा हुआ हाथ, हड़कंप।
शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी
डीएम ने बताया कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के समस्याओं का समाधान की कार्यवाही समय से करते हुए निस्तारण आख्या उपलब्ध कराया जाय। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसान बंधुओं द्वारा प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित हो।
लापरवाही पर अधिकारी की जिम्मेदारी तय
डीएम ने निर्देश देते हुए बताया कि अगले किसान दिवस में छोटी छोटी समस्याएं विभाग स्तर पर निस्तारण करें। किसानों की हर छोटी छोटी समस्या मेरे स्तर से न गुजरे। संबंधित अधिकारी अपने स्तर उप प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें। जो बड़ी समस्याएं है, उसे संज्ञान में लाया जाय।लापरवाही न बरते, अन्यथा संबंधित विभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुवे दण्डित किए जाएंगे, जिसके जिम्मेदार विभागाध्यक्ष खुद होंगे।
किसानों ने बताई समस्या
किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि जगह-जगह माइनर मिट्टी से पट गई है। जिसके कारण खेत में पानी भरने में बहुत दिक्कतें हो रही है। नहरों तथा माइनरों पर काफी समय से बने पुल, कुछ जगहों पर जर्जर है। डीएम ने पुल की मरम्मत के लिए संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिया।
लेखपालों पर गिरेगी गाज
फसल नुकसान के सत्यापन में लेखपालों द्वारा लापरवाही की बात बताई गई। जिसपर डीएम ने तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी को फोन से बात कर निर्देश दिए कि इस मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुये जो अच्छे और मेहनती है उनकी नियुक्ति की जाए।
डीएपी खाद की दिक्कत
किसानों ने अवगत कराया कि डीएपी खाद न होने से दिक्कत हो रही है। जिसपर डीएम ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल कार्यवाही करते हुये सभी केंद्रों पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित हो। कृषकों को खेती करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।







