UPDATE CHANDAULI NEWS: आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार ने सीआइबी और डॉग स्क्वॉड का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के आईजी आरपीएफ अमरेश कुमार, आरपीएफ रिजर्व लाइन्स में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन में पहुंचें। जहां उन्होंने डीडीयू मंडल के बल सदस्यों ग्रीवांस सुना। आईजी द्वारा ग्रीवांस के निराकरण का आश्वासन दिया गया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news लेखपालों पर होगी कार्रवाई- डीएम।
Chandauli news: जेएस पब्लिक स्कूल का उड़ान।
आईजी ने दिए दिशा-निर्देश
आईजी अमरेश कुमार ने सभी बल सदस्यों को अपने ड्यूटी ईमानदारी और निष्ठा से करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि आरपीएफ की ड्यूटी पब्लिक से जुड़ी हुई है, इसलिए सभी को विनम्र व्यवहार रखने तथा मृदुभाषी बनकर कार्य करनी चाहिए। आईजी ने बताया कि आज आरपीएफ रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के साथ साथ यात्री सुरक्षा की जिम्मेदारी का निर्वहन भी सुचारू रूप से कर रहा हैं।
डॉग स्क्वॉड व सीआईबी यूनिट का निरीक्षण
इसके उपरांत आईजी ने रिजर्व लाइन स्थित डॉग स्क्वॉड का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रविवार को आईजी ने सीआईबी यूनिट डीडीयू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय की साफ सफाई, रिकॉर्ड, रजिस्टर आदि चेक कर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सब सामान्य रहा।
निरीक्षण के दौरान सहायक सुरक्षा आयुक्त (अपराध) सुशील कुमार, प्रभारी निरीक्षक डीडीयू पोस्ट प्रदीप कुमार रावत, प्रभारी निरीक्षक सीआईबी डीडीयू अर्जुन कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक मानसनगर शाहिद खान, प्रभारी निरीक्षक यार्ड पंकज कुमार प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक रिजर्व लाइन्स बी के तिवारी, निरीक्षक ब्रजेश कुमार, अरुण राम, डॉग स्क्वॉड के उप निरीक्षक जय सिंह, अश्वनी कुमार, सुनील कुमार एवं अन्य बल सदस्य उपस्थित रहे।







