UPDATE CHANDAULI NEWS: कल यानी मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन वाराणसी में होगा। इसको देखते हुए चंदौली में ट्रैफिक रूट डायवर्जन किया गया है।
वाराणसी के नमोघाट पर उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जनपद चंदौली में ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। उक्त डायवर्जन प्लान मंगलवार की दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक लागू रहेगी।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: पहले रोहितास और अब रोहित हत्याकांड।
Chandauli news: क्या हत्या कर फेंक दिया गया शव ?
सीएम योगी का आगमन, रुट डायवर्जन प्लान लागू
सीएम योगी आदित्यनाथ के वाराणसी स्थित नमोघाट पर आगमन को देखते हुए चंदौली में निम्नलिखित रुट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।
1- चकिया तिराहा डायवर्जन: अलीनगर चंदौली की तरफ से आने वाले समस्त वाहन, जो वाराणसी की ओर चकिया तिराहा, कस्बा मुगलसराय, पडाव होते हुए राजधाट जाने वाले वाहन, गंजी प्रसाद चौराहा (चकिया तिराहा) से गोधना चौराहे की तरफ से हाईवे NI-19 अथवा रिंग रोड़ से अपने गन्तव्य को जायेंग।
2- शाहपरी तिराहा डायवर्जन: रामनगर की तरफ से पड़ाव ओने वाले वाहन, जो वाहन दुलहीपु मुगलसराय जाना चाहत हैं, समस्त वाहन साहूपूरी तिराहे से व्यास नगर होते एफसीआई तिराहे अपने गन्तव्य को जायेंगे।
3-एफसीआई गोदाम तिराहा डायवर्जन: क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की तरफ से पड़ाव जाने वाले समस्त वाहन एफसीआई तिराहे से व्यासनगर होते हुए साहृपुरी तिराहे रोड से पीएसी तिराहा होते हुए रामनगर की तरफ अपने गन्तव्य को जायेंगे।
4- पड़ाव डायवजेन: पड़ाव चौराहे से वाराणसी राजघाट के तरफ जाने वाले वाहन जो वाराणसी जाना चाहते है, वे बाहन बहादुपुर होते हुए रिंग रोड़से अथवा रामनगर होते हुये अपने गन्तव्य को जायेंग।






