UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में रोहितास पाल हत्याकांड के बाद सपा प्रदेश अध्यक्ष ने जिले हुए आपराधिक वारदातों की लिस्ट को पढ़कर सुनाया था। अब, रोहित हत्याकांड के बाद एक बार फिर से माहौल गर्म है।
पहले रोहिरास पाल और अब रोहित निषाद हत्याकांड। यूपी के जनपद चंदौली में लगातार हुए दो हत्याओं के बाद कानून व्यवस्था पर लोग सवाल उठा रहे है। रोहितास पाल हत्याकांड के बाद चंदौली में पीड़ित परिवार के घर पहुंचें सपा प्रदेश श्याम लाल पाल ने जिले में विगत दिनों-महीनों में हुए आपराधिक वारदातों के लिस्ट पड़कर सुनाया था। जिसमे हत्या की कई सारे वारदातों का उल्लेख था। और अब रोहित निषाद हत्याकांड के बाद चंदौली पुलिस, खास कर मुग़लसराय पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। रोहितास पाल हत्याकांड के शूटर अभी पुलिस की पकड़ से दूर है, जबकी रोहित निषाद हत्याकांड का खुलासा पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: क्या हत्या कर फेंक दिया गया शव ?
Chandauli news: स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से हड़कंप।
पहले रोहितास और अब रोहित हत्याकांड
चंदौली में बीते 18 नवंबर की रात शातिराना अंदाज़ में दवा व्यापारी रोहितास पाल की सिर में गोली मारकर हत्या कर दिया जाता है। चर्चा है कि पुलिस ने दवाब में हत्याकांड का खुलासा किया और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि रोहितास पाल को गोली मारने वाला शूटर, पुलिस की पकड़ से दूर है। चंदौली के लोग पुलिस के इस खुलासे को पचा नही पा रहें। खास कर नगर के व्यापारियों ने गिरफ्तार अभियुक्तों को फर्जी तरीके से फंसाने का आरोप लगाया है। उधर एसपी की माने तो गिरफ्तार अभियुक्तों के षड्यंत्र का पुलिस के पास पर्याप्त सबूत है।
इसी बीच 30 नवंबर की सुबह पुलिस को खून से सनी एक युवक की लाश मिली। मृतक की शिनाख्त मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर गांव निवासी रोहित निषाद के रूप में हुआ। युवक के शव को बोरियों से ढक कर रखा गया था। शरीर पर चोट के निशान थे। आस-पास खून के छींटे पड़े थे। हत्या की आशंका पर पुलिस का जवाब था कि पहले शव का शिनाख्त हो, फिर पीएम हो, तब जाकर पुलिस कुछ निर्णय पर आ सकती है। जबकि, हालात को देखकर मामला पूरी तरह से हत्या का लग रहा था।
यह बात खुलकर आई सामने
रोहित निषाद हत्याकांड के बारे में बताया जा रहा है कि रोहित, अपने स्कूटी से बीते शनिवार शाम मढ़िया स्थित वृंदावन लान में शादी अटेंड करने के लिए गया हुआ था। जिसके बाद वह घर नही लौटा। रोहित के परिजनों को चिंता सताने लगी और परिजनों ने रोहित को ढूंढना शुरू किया। पर, रोहित का कुछ पता नही चला। इसी बीच रविवार की सुबह रोहित का रक्त-रंजित शव, मढ़िया बंधा रोड स्थित एक खाली प्लॉट में मिली।
मुगलसराय-वाराणसी मार्ग जाम कर प्रदर्शन
सोमवार को रोहित हत्याकांड को लेकर ग्रामीण उग्र हो उठे। ग्रामीणों ने रोहित निषाद के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मुगलसराय-वाराणसी मार्ग जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। भारी संख्या में पहुंचें पुरुष और महिलाओं ने जमकर नारेबाजी किया। उधर, सूचना पर पहुंचें सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने प्रदर्शन कारियों व हत्याकांड के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया और जाम को खुलवाया।
हत्याकांडों का खुलासा पुलिस के लिए चुनौती
रोहितास पाल और रोहित हत्याकांड का खुलासा पुलिस के लिए अब चुनौती बन चुकी है। रोहित हत्याकांड का खुलासा पुलिस शायद जल्द कर देगी। पर, हाई-प्रोफाइल रोहितास पाल हत्याकांड का खुलासा करना शायद पुलिस के वश में नही है। मामले में लगातार सीबीआई जांच का मांग किया जा रहा है। पीड़ित परिवार अभी भी दहशत में है। पीड़ित परिवार द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम योगी से गुहार लगाई जा रही ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके। मिनी महानगर कहे जाने वाले मुग़लसराय क्षेत्र में लगातार आपराधिक वारदातों में वृद्धि हो रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इन वारदातों को देखते हुए पुलिस महकमे में फेर-बदल की जरूरत है?





