UPDATE CHANDAULI NEWS: डीडीयू स्टेशन से 60 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर आयकर विभाग पूछताछ कर रही।
एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार डीडीयू जंक्शन से कैश रिकवरी का सिलसिला जारी है। गुरुवार को डीडीयू आरपीएफ, जीआरपी, सीआइबी और सीपीडीएस की संयुक्त टीम ने स्टेशन से कुल 60 लाख रुपये रिकवर किया। पैसों को ले जा रहे व्यक्ति से पूछताछ की गई। पर उक्त व्यक्ति से रुपयों से संबंधित कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद व्यक्ति को हिरासत में लेकर डीडीयू पोस्ट लाया गया और आयकर विभाग वाराणसी को सूचना दी गयी। फिलहाल, आयकर विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम, मौत।
Chandauli news: \मनबढ़ अपराधी जिलाबदर।
डीडीयू स्टेशन से 60 लाख कैश रिकवर
दरसअल, रेलवे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर डीडीयू आरपीएफ, जीआरपी, सीआइबी और सीपीडीएस की संयुक्त टीम द्वारा डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान जवानों ने स्टेशन के मेन फुट ओवर ब्रिज पर पिट्ठू बैग लिए एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। संदेह होने पर जवानों ने व्यक्ति से पूछताछ करना शुरू किया तथा व्यक्ति के पास मौजूद बैग की तलाशी ली। जवानों ने देखा कि पिट्ठू बैग, नोटों के बंडलों से भरा हुआ है। रुपयों के बाबत व्यक्ति से कागजात दिखाने को कहा गया। पर व्यक्ति, कोई भी वैध कागजात नही दिखाया पाया। जिसके बाद व्यक्ति को हिरासत में लेकर डीडीयू पोस्ट लाया गया और पूछताछ की गई।
वाराणसी से बिहार हो रही थी पैसों की सप्लाई
पूछताछ में हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम आयुष राज है और वह रोहतास, बिहार का रहने वाला है।बरामद रुपयों की काउंटिंग किया गया तो कुल 60 लाख रुपया होना पाया गया। व्यक्ति ने बताया कि वह कैश को वाराणसी से सासाराम (बिहार) लेकर जा रहा था।
आयकर विभाग को दी गयी सूचना
रिकवरी की जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति से रुपयों के बाबत पूछताछ किया गया, पर कोई संतोषजनक जवाब नही मिली। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक पुछताछ करने के बाद रिकवरी की जानकारी वाराणसी आयकर विभाग को दी गयी। उन्होंने बताया की हिरासत में लिए गए व्यक्ति तथा रिकवर किये गए पैसों को आयकर विभाग के सुपुर्द किया गया है। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग द्वारा की जाएगी।





