UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में प्रेमी युगल ने जहर खाकर मौत को गले लगाने की कौशिश की। दोनों को अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां युवती की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
यूपी के जनपद चंदौली में गुरुवार को एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर मौत को गले लगाने की कोशिश की। हालांकि, समय रहते लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों को अस्पताल भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को प्राथमिक उपचार दिया। पर दोनों की तबियत में कोई भी सुधार नही दिख रही थी। इसको देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गयी है। युवक का उपचार चल रहा है। उधर पुलिस, घटना की जांच में जुट गई है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: पेशेवर अपराधी को किया जिलाबदर।
Chandauli news: प्रतिनिधि जल्द नियुक्त करें बीएलए- डीएम।
प्रेमी युगल ने खाया जहर
जानकारी के अनुसार जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी युवक और युवती का प्रेम प्रसंग लंबे समय से चल रहा था। दोनों ही एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। पर दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए राजी नही थे। जिससे युवक और युवती मानसिक रूप से परेशान रहने लगे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह दोनों क्षेत्र स्थित दिरेहू पहाड़ी पर पहुंचें और विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।
लोगों ने पुलिस को दी सूचना
सुबह, टहल रहे लोगों ने युवक और युवती को जमीन पर मूर्छित अवस्था मे पड़ा देखा, जिससे मौके पर सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी जानकारी चकिया पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चकिया जिला संयुक्त अस्पताल चकिया में भर्ती कराया। जहां उनकी हालात गंभीर होता देख डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
हाल में जेल से छुटा था युवक
प्रकाश में आया है कि युवक ने पूर्व में युवती को भगाकर ले गया था। युवती के परिजनों की तहरीर पर युवक के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया था। आरोपी युवक पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करने का मामला भी सामने आया है। तथा हाल ही में युवक जेल से रिहा हुआ था।
जांच में जुटी पुलिस
बहरहाल, चकिया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस के अनुसार मौके पर जहरीली दवा का रेपर बरामद किया गया है तथा प्रेम-प्रसंग की एंगल से पुलिस घटना की जांच की जा रही है। सीओ चकिया ने बताया कि ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गयी है, तथा युवक का उपचार चल रहा। उधर सुबह-सुबह प्रेमी युगल द्वारा उठाये गए उक्त आत्मघाती कदम जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।





