UPDATE CHANDAULI NEWS: डीडीयू आरपीएफ ने स्टेशन से दो नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया है। दोनों बच्चे, घर से बिना बताए निकलें और भटक कर स्टेशन पहुंच गए थे।
चंदौली के डीडीयू आरपीएफ द्वारा नन्हे फरिश्ते के तहत एक और सराहनीय कार्य किया गया है। आरपीएफ ने डीडीयू स्टेशन से दो नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया है। जवानों ने बड़ी ही नरमी से बच्चों की काउंसिलिंग की और आवश्यक जानकारी हासिल कर दोनों ही बच्चों को आगे की कार्रवाई के लिए डीडीयू चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। आरपीएफ की इस प्रयास से दोनों बच्चे अब अपने-अपने परिजनों से मिल पाएंगे।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: सीओ और साइबर पुलिस ने दी जानकारी।
Chandauli news: जागरूक करने में जुटी रही पूरे जिले की पुलिस।
आरपीएफ ने नाबालिग बच्चों को किया रेस्क्यू
दरसअल, डीडीयू आरपीएफ द्वारा लगातार ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान में डीडीयू आरपीएफ के जवान उन तमाम नावालिगों की मदद करते है जो कि किसी कारण बस अपनों से बिछड़ गए है या भटक गए है।
इसी क्रम में डीडीयू आरपीएफ की उप निरीक्षक सरिता गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक शरद चंद्र यादव के साथ चाइल्ड लाइन डीडीयू की रंजना कुमारी द्वारा डीडीयू जंक्शन पर गस्त तथा चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान टीम ने डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर दो नाबालिक लड़को को भटकते हुए पाया।
नाबालिगों का किया काउंसिलिंग
टीम द्वारा नाबालिग बच्चों से उनका नाम व पता गया। दोनों बच्चों की पहचान 10 वर्षीय नीतीश कुमार और 8 वर्षीय अनुज कुमार के रूप में हुई। दोनों ही गाजीपुर जिले के रहने वाले है। टीम द्वारा दोनों बच्चों को प्यार से डीडीयू पोस्ट लाया गया जहां उनसे अच्छी तरह काउंसिलिंग की गई।
घर से निकले थे बिना बताए
काउंसलिंग के दौरान बच्चों ने बताया की वे दोनों घर पर बिना बताए भटककर चले आए हैं। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि इसकी सूचना उक्त दोनों नाबालिक लड़कों के परिजनों को दिया गया है। तबतक, उक्त नाबालिक लड़कों को अग्रिम कार्यवाही के लिए चाइल्ड लाइन डीडीयू के ऑन ड्यूटी स्टाफ को परिजनों तक पहुचाने हेतु सुरक्षित सुपुर्द किया गया।