UPDATE CHANDAULI NEWS: चलती ट्रेन से उतरने की चक्कर मे एक यात्री ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गैप में चला गया। आरपीएफ जवानों ने तत्परता दिखाई और यात्री की जान बचा लिया।
उत्तरप्रदेश के जनपद चंदौली अंतर्गत डीडीयू स्टेशन में आरपीएफ की मुस्तैदी के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। दरसअल, डीडीयू स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने की प्रयास में एक यात्री अचानक लड़खड़ा कर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गैप में चला गया। मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने तत्परता दिखाई और यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, यात्री को काफी चोटें आई थी। फर्स्ट एड देने के बाद यात्री को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया जहां यात्री का उपचार जारी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: भटककर स्टेशन चले आये दो मासूम।
Chandauli news: सीओ और साइबर पुलिस ने दी जानकारी।
ट्रेन और प्लेटफार्म गैप में गिरा यात्री
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम करीब 7 बजे, ट्रेन नंबर 13202 डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर पहुंची हुई थी। अपने निर्धारित समय पर ट्रेन खुल गयी। इस दौरान चलती ट्रेन से उतरने की प्रयास में एक यात्री लड़खड़ा गया और ट्रेन तथा प्लेटफार्म के बीच गैप में चला गया।
RPF ने बचाई यात्री की जान
यात्री के गिरने के बाद ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक शाहिद खान के साथ अन्य स्टाफ द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। जवानों ने अन्य यात्रियों की मदद से प्लेटफार्म गैप में गिरे यात्री को बाहर निकाला और फर्स्ट एड दिया। जिसके बाद जवानों ने मंडल रेल अस्पताल और डिप्टी एसएस को सूचना दी।
डॉक्टरों ने यात्री को किया अटेंड
डीडीयू मंडल रेल अस्पताल के डॉक्टर कोकिला ने अस्पताल स्टाफ के साथ यात्री को अटेंड किया। जिसके बाद आरपीएफ द्वारा स्ट्रेचर मंगवाकर एम्बुलेंस के माध्यम से पीड़ित व्यक्ति को रेलवे हॉस्पिटल ले जाया गया।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने दी जानकारी
घटना के बाबत आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि पीड़ित यात्री का नाम 45 वर्षीय सिंकंदर सिंह है। वे बिहार के रहने वाले है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया की मौके पर यात्री के पास यात्रा संबंधी कोई वैध अधिकार पत्र नहीं पाया गया। पीड़ित के पुत्र राम प्यारे को मोबाइल पर सूचना दी गई। उक्त पीड़ित व्यक्ति का इलाज रेलवे हॉस्पिटल डीडीयू के आई0सी0यू0 में चल रहा है। परिजन के आने तक चोटिल व्यक्ति की देखरेख हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के आरक्षी पवनेश कुमार को तैनात किया गया है।