UPDATE CHANDAULI NEWS; मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत सकलडीहा क्षेत्र में दिव्यांग बच्चों, बालिकाओं तथा छात्राओं के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीओ स्नेहा तिवारी और साइबर प्रभारी ने अहम जानकारी सांझा की।
उत्तरप्रदेश शासन की मंशा के अनुरुप मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में थाना सकलडीहा अन्तर्गत खडेहरा में स्थित अमर ज्योति सेवा केंद्र संस्था के दिव्यांग बच्चों, बालिकाओं तथा छात्राओं के साथ अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस “सशक्त किशोरी-उज्जवल भविष्य” के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: जागरूक करने में जुटी रही जिले की पुलिस।
Chandauli news: अंतर्राष्ट्रीय गर्ल्स हैंडबॉल टूर्नामेंट।
मौके पर मौजूद सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी द्वारा सभी को जागरूक करने के साथ महत्वपूर्ण सुरक्षा टिप्स दी गई। आपको बता दें कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य उन्हें सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की भावना से जोड़ना और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना था।
मिशन शक्ति, दिव्यांग बच्चों संग कार्यक्रम
सीओ सकलडीहा द्वारा बालिकाओं व छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के तहत पम्पलेट वितरित किया गया। साथ ही महिलाओं से संबंधित संचालित योजनाओं और प्रमुख कानूनों जैसे घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष), अधिनियम, 2013, दहेज निषेध अधिनियम, 1961 (संशांधित 1986) तथा गर्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1994 के प्रमुख प्रावधानों के बारे में आमजन को जागरूक किया गया।
सीओ ने उपहार देकर किया सम्मानित
इस दौरान बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा गया कि दिव्यांगता केवल एक शारीरिक स्थिति है, न कि उनकी क्षमताओं का अंत। बालिकाओं और छात्राओं ने गीत, नृत्य और चित्रकला के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सीओ सकलडीहा ने प्रतिभाशाली बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया।
साइबर अपराधों से बचाव टिप्स
साइबर प्रभारी द्वारा बालिकाओं और छात्राओं को साइबर के प्रति जागरुक करते हुए पम्पलेट वितरित किया गया। मौके पर साइबर अपराधों से बचाव के लिए जनपदीय साइबर क्राइम टीम के द्वारा आवश्यक जानकारियां दी गयी।
1-साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना तत्काल हेल्पलाइन नम्बर-1930 पर दें जिससे धनराशि खाते में होल्ड करायी जा सके ।
2- साइबर अपराध एनसीआरपी पोर्टल की वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करें ।
3-खाते में केवाईसी अपडेट कराने के लिये बैंको द्वारा कभी भी किसी से व्यक्तिगत जानकारी /ओटीपी /सीवीवी/पिन नम्बर नही मांगी जाती है।
4- फेसबुक व अन्य सोशल साइट पर साइबर अपराध का शिकार होने से बचने के लिए किसी भी अन्जान व्यक्ति को जोड़ने या मित्र बनाने से बचें।
कार्यक्रम में अमर ज्योति सेवा केंद्र संस्था व थाना स्थानीय पुलिस अधिकारी व कर्मचारी और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।