UPDATE CHANDAULI NEWS: पितृपक्ष मेला के दौरान अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए RPF के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज को श्री विष्णुपद प्रबंध करणी समिति के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं सॉल् देकर सम्मानित किया गया।
रविवार को श्री विष्णु पद प्रांगण में श्री विष्णु पद प्रबंध कारिनी समिति के द्वारा पितृपक्ष मेला 2025 के अवसर पर जिला प्रशासन एवं अन्य अधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। विदित हो कि आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के द्वारा अपने कार्यकाल में पितृपक्ष मेला का सफलतापूर्वक लगातार तीन बार अपने नेतृत्व में गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से संचालन कर चुके हैं।और लगातार 3 वर्ष किसी भी पितृपक्ष मेला में उनके कुशल नेतृत्व के कारण कोई भी अप्रिय घटना अपराधी घटना नहीं घटी।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: RPF ने 3 बच्चों को किया रेस्क्यू, 1 अरेस्ट।
Chandauli news: जागरूक करती दिखी 7 थानों की पुलिस।
RPF के सीनियर कमांडेंट सम्मानित
इसके पहले भी जेथिन बी राज के द्वारा कुंभ मेला 2025 के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर एवं गया जंक्शन पर अपने नेतृत्व के दौरान कुशल भीड़ प्रबंधन का उदाहरण प्रस्तुत किया गया है। कुछ दिन पहले ही जेथिन बी राज को महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा डीजी insignia से पुरस्कृत किया गया है।
श्री विष्णुपद प्रबंध कारीणी समिति के अध्यक्ष श्री शंभू लाल विट्ठल ने बताया कि पितृपक्ष मेला के दौरान रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी का सहयोग भरपूर मिला है। जिसके कारण रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा और इसके लिए जेथिन बी राज बधाई के पात्र है।
श्री विष्णु पद प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य श्री मणिलाल बारिक ने बताया कि पितृपक्ष मेला के दौरान रेलवे सुरक्षा बल 24 घंटा चौकस रही एवं अतिथि देवो भवः के सिद्धांत को पालन करते हुए सतर्कता एवं सेवा भाव से तीर्थ यात्रियों का ख्याल रखा। इसलिए जेथिन बी राज बधाई के पात्र हैं। सम्मान समारोह में जेथिन बी राज के अलावा पोस्ट प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल गया बनारसी यादव को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं शाल देकर सम्मानित किया गया।