UPDATE CHANDAULI NEWS: मिशन शक्ति अभियान के तहत चंदौली के 7 थानों की महिला पुलिस बालिकाओं तथा महिलाओं को जागरूक किया।
पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना चंदौली में व आकांक्षा गौतम, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में थाना इलिया में, थाना धीना, थाना बबुरी, थाना नौगढ़, थाना सकलडीहा व थाना बलुआ की महिला पुलिसकर्मियों द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत महिलाओं तथा बालिकाओं को किया जागरूक किया गया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात बच्चा।
Chandauli news: मिशन शक्ति अभियान को गंभीरता से देख रही पुलिस।
आपको बता दें कि बालिकाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, मिशन शक्ति केन्द्र व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर महिलाओं को सशक्त किया जा रहा है।
मिशन शक्ति और 7 थानों की पुलिस
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के तहत आज सात थानों की महिला पुलिस टीम द्वारा बालिकाओं तथा महिलाओं को जागरूक किया गया। एसपी के निर्देशन में चल रही इस अभियान के तहत आज क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी चंदौली व एन्टीरोमियो टीम द्वारा जिला चिकित्सालय चन्दौली में, आकांक्षा गौतम, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में थाना इलिया की एन्टीरोमियो टीम द्वारा दुर्गावती बालिका इंटर कॉलेज इलिया में, थाना सकलडीहा की एन्टीरोमियो टीम द्वारा सकलडीहा पी0जी0 कालेज में, थानाध्यक्ष धीना की एन्टीरोमियो टीम द्वारा अंबिका प्रसाद पीजी कॉलेज धीना में, थाना बबुरी की एन्टीरोमियो टीम द्वारा विद्यालयों में, थाना कन्दवा की एन्टीरोमियो टीम द्वारा विद्यालयों में, थाना नौगढ़ की एन्टीरोमियो टीम द्वारा पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में, व थानाध्यक्ष बलुआ की एन्टीरोमियो टीम द्वारा खंडावरी इंटर कॉलेज चहानिया में आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर जागरुक किया गया। महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है।
हेल्पलाइन नंबरों की दी गयी जानकारी
अभियान में महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर: वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 आदि की जानकारी दी गयी।
गुड टच एंड बैड टच
साथ ही सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया।
साथ ही थाना स्थानीय पर नवस्थापित मिशन शक्ति केन्द्र का कार्य, उददेश्य, उपलब्ध करायी जाने वाली सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।