UPDATE CHANDAULI NEWS: डीडीयू RPF ने गया-चेन्नई एक्सप्रेस से तीन नाबालिगों को रेस्क्यू किया है। मामले में एक तस्कर को अरेस्ट कर मुग़लसराय पुलिस के हवाले कर दिया गया।
यूपी के जनपद चंदौली में डीडीयू आरपीएफ और बचपन बचाव आंदोलन का अभियान काफी कारगर साबित होता दिख रहा है। रविवार को डीडीयू आरपीएफ और बचपन बचाओ आंदोलन की संयुक्त टीम ने डीडीयू स्टेशन पर अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने गया-चेन्नई एक्सप्रेस से 3 बाल मजदूरों को रेस्क्यू करते हुए मौके से एक तस्कर को भी अरेस्ट कर लिया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: जागरूक करती दिखी 7 थानों की पुलिस।
Chandauli news: टॉयलेट में मिला नवजात बच्चा, उड़े होश।
गया-चेन्नई एक्सप्रेस से 3 नाबालिग रेस्क्यू
दरसअल, रविवार को डीडीयू आरपीएफ, बचपन बचाओ आंदोलन और चाइल्ड हेल्प डेस्क की टीम द्वारा डीडीयू स्टेशन पर अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 12389 गया - चेन्नई एक्सप्रेस, डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर पहुंची। संतुक्त टीम द्वारा उक्त ट्रैन को अटेंड किया गया। चेकिंग के दौरान टीम ने पीछे के जनरल कोच में 3 नाबालिक बच्चों को डरे-सहमें हालत में देखा। नाबालिगों के साथ एक व्यक्ति को भी संदेहास्पद अवस्था में देखा गया। जवानों ने मौके पर पूछताछ किया तो मामला संदिग्ध लगा। जिसके बाद नाबालिगों समेत उक्त व्यक्ति को ट्रेन से उतार कर डीडीयू पोस्ट लाया गया और पूछताछ की गई।
नाबालिगों को ले जा रहा था चेन्नई
डीडीयू पोस्ट पर नाबालिग बच्चों का काउंसिलिंग करने के साथ-साथ बच्चों के साथ मौजूद व्यक्ति से पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि उक्त व्यक्ति का नाम विरहिन मांझी है, जो कि बिहार राज्य का रहने वाला है। व्यक्ति ने बताया कि वह तीनों नाबालिगों को गया से चेन्नई ले जा रहा है। जहां उनको होटल में बर्तन धोने का काम करना था। व्यक्ति ने बताया कि मजदूरी के एवज में 12 घंटा काम करने के बदले 14 हजार रुपये प्रति माह दिया जाता।
आरपीएफ प्रभारी ने दी जानकारी
इस बाबत जानकारी देते हुए आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए 3 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। पूछताछ में मामला बाल मजदूरी का पाया गया। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू किए गए सभी 3 नाबालिग बच्चों को सुरक्षित चाइल्ड हेल्प डेस्क को सुपुर्द किया गया। बच्चों को बाल मजदूरी हेतु ले जाने वाले व्यक्ति विरहिन मांझी को अग्रिम कार्यवाही के लिए कोतवाली मुगलसराय को अग्रसारित किया गया है। जहां अग्रिम विधिक कार्यवाही कोतवाली मुगलसराय द्वारा की जाएगी।
इस अभियान में आरपीएफ के उप निरीक्षक अश्वनी कुमार, आरक्षी दीपक सिंह, संतोष त्रिपाठी, अशोक यादव, बबलू कुमार सीआईबी के प्रधान आरक्षी विनोद यादव, बचपन बचाओ आंदोलन की चंदा गुप्ता, चाइल्ड हेल्प डेस्क के सुजीत कुमार आदि शामिल रहें।