UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली के प्रतिष्ठित उद्यमी सुभाष तुलस्यान को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सम्मानित किया। शनिवार को वाराणसी में आयोजित वीमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 कार्यक्रम में स्मृति ईरानी, महिलाओं को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित करेंगी।
यह चंदौली जिले के लिए गर्व का विषय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा जनपद चंदौली के प्रतिष्ठित उद्यमी व मेटिस द मेडिसिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन सुभाष तुलस्यान को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसी के साथ शुक्रवार को वाराणसी में वीमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 का आगाज़, होटल सूर्या केसर पैलेस कैंटोनमेंट में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी महिलाओं को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित करेंगी। कार्यक्रम, शनिवार यानी आज शाम पांच बजे से शुरू होगा।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: स्कूल बस ने 4 साल के बच्चे को कुचला।
Chandauli news: राजस्थान से यूपी तक ये गिरोह है सक्रिय।
वीमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025
इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वाराणसी सहित पूर्वांचल की उन प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित करेंगी जिन्होंने शिक्षा, चिकित्सा और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर मिसाल कायम की है। इस आयोजन में वाराणसी और पूर्वांचल के विभिन्न जिलों की महिलाएं शामिल होंगी।