UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली पुलिस ने 4 शातिर बाइक चोरों को चोरी की 10 बाइकों के साथ अरेस्ट किया है। अभियुक्तों का संगठित गिरोह, राजस्थान से लेकर यूपी तक सक्रिय है।
यूपी की चंदौली पुलिस को अपराध की रोकथाम व अपराधियों के धड़-पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एक बड़ी सफलता मिली है। जिले की चकिया और शहाबगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की कुल 10 बाइक बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: पेट्रोल पंप संचालकों को सख्त निर्देश।
Chandauli news: इन थानाक्षेत्रों से इतनों पर हुई कार्यवाही।
शातिर बाइक चोर अरेस्ट
दरसअल, एसपी आदित्य लांगहे द्वारा अपराध एवं आपराधियों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में जिले की चकिया और शहाबगंज पुलिस टीम को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए दो वाहन चोर, सिकन्दरपुर की तरफ से पचवनिया तिराहे की ओर जा रहें है।
मुखबीर की सूचना पर दो थानों की पुलिस टीम हरकत में आ गयी और चेकिंग करना शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को आते देखा। पुलिस ने बाइक सवारों को बाइक रोकने का इशारा किया। इसी बीच बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति, बाइक से नीचे उतरकर मौके से फरार हो गया। उधर पुलिस टीम ने बाइक चालक को पकड़ लिया।
निशानदेही पर 3 और गिरफ़्तार
गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम ने तीन अलग-अलग जगहों से 3 अन्य शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से 10 दो पहिया बाइकें बरामद हुई। जिसमें से 7 चालू हालत में, 2 अधखुली और 1 बाइक पूरी तरह से खुली अवस्था मे मिली।
एएसपी ने किया खुलासा
गिरफ्तारी व बरामदगी का खुलासा करते हुए एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सचिन, परवेज मुश्रफ उर्फ आजाद, विजय कुमार और दीपक कुमार है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। जिसमे सचिन तथा छोटेलाल, राजस्थान व जनपद चन्दौली के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी करते है। चोरी करने के तुरन्त बाद ही चुराए गए बाइकों को सुरक्षित स्थान पाकर या तो दूसरा नंबर प्लेट लगा देते है या नंबर प्लेट हटा देते है। उसके बाद उन गाड़ियों को परवेज मुशर्रफ उर्फ आजाद की गौडिहार स्थित गैराज मे छिपा देते है। वही से गाड़ियों को कम दामों पर बेच देते है।
अभियुक्तों ने आगे बताया कि अगर कोई गाडी बनने के लिए आती है, तो इन चोरी किये गये गाड़ियों के पार्ट्स को खोलकर उनमे लगा दते है। जो पार्ट्स गाड़ियों मे फिट नही हो पाते है या टूट फूट जाते है उन्हे कबाड में बेच देते हैं। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।