UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में स्कूल बस की चपेट में आने से 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यूपी के जनपद चंदौली में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के शहाबगंज क्षेत्र में एक निजी स्कूल बस की चपेट में आने से 4 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गयी। बच्चे की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्रवाई में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: राजस्थान से यूपी तक ये गिरोह है सक्रिय।
Chandauli news: पंप संचालकों को पुलिस का सख्त निर्देश।
स्कूल बस ने बच्चे को कुचला, मौत
जानकारी के अनुसार जिले के शहाबगंज क्षेत्र अंतर्गत भूसी-छोरा गांव निवासी संजय का 4 वर्षीय पुत्र शिवा, शनिवार की सुबह शौच करने के लिए निकला था। उधर एक निजी स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल के लिए जा रहा था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भूसी-छोरा गांव समीप शिवा, किन्ही कारणों से स्कूल बस की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
हादसे की जानकारी होने के बाद परिजन, रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि शिवा, घर का इकलौता चिराग था। उधर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और लोग कार्यवाही की मांग करने लगे।
पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
घटना के बाबत शहाबगंज पुलिस द्वारा बताया गया कि एक निजी स्कूल बस की चपेट में आने से 4 वर्षीय शिवा की मौत हुई है। स्कूल बस को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में लिया गया है। शव को पीएम के लिए भेज आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।