UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में 196 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई है। आम जनमानस के जीवन को प्रभावित करने का प्रयास करने का आरोप।
जनपद चंदौली की कानून और शांति व्यवस्था सहित आम जनमानस के जीवन को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जा रहा। इसी क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न अपराधों में संलिप्त 196 अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गई।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: करीब डेढ़ करोड़ की शराब बरामद।
Chandauli news: स्वास्थ्य विभाग की अभियान से हड़कंप,।
196 अपराधियों पर गुंडा एक्ट
दरसअल, जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था व आम जनमानस में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के लिए एसपी आदित्य लांग्हे सख्त दिख रहे। एसपी के निर्देशानुसार चलाये गये अभियान के तहत जिले की पुलिस द्वारा लगातार अपराध में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही। उक्त के निर्देश के क्रम में जनवरी 2025 से अब तक जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 196 व्यक्तियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई है।
पुलिस द्वारा की गई गुंड़ा एक्ट की कार्यवाही
1. चन्दौली-15
2. सैयदराजा-14
3. कन्दवा-6
4. मुगलसराय-20
5. अलीनगर-16
6. बबुरी-9
7. सकलडीहा-14
8. बलुआ-20
9. धानापुर-12
10. धीना-10
11. चकिया-36
12. शहाबगंज-4
13. इलिया-3
14. नौगढ़-7
15. चकरघट्टा-6
16. जीआरपी डीडीयू नगर-4







