UPDATE CHANDAULI NEWS: अलीनगर पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये का शराब बरामद किया है। बिहार के पटना से पुलिस को इनपुट मिला था। 2 को अरेस्ट किया गया है।
यूपी के जनपद चंदौली के रास्ते बिहार राज्य में शराब की तस्करी जारी है। हालांकि, समय-समय पर चंदौली पुलिस द्वारा तस्करों के मनसूबों को नाकाम करने का काम किया जा रहा। बावजूद इसके, तस्करों के हौसले बुलंद है। ताजा मामला जिले के अलीनगर थानाक्षेत्र से है जहां अलीनगर पुलिस, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने पटना से मिली इनपुट के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। मौके से 2 अभियुक्तों को अरेस्ट कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं बरामद शराब की कीमत बिहार राज्य के अनुसार करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये बताई गई है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: दर्जन भर क्लिनिक और पैथालॉजी सीज।
Chandauli news: प्रेस क्लब में अमरेंद्र को अहम जिम्मेदारी।
करोड़ों की शराब के साथ 2 गिरफ्तार
दरसअल, एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया है। दिए गए निर्देशों के पालन में जिले की पुलिस द्वारा मादक पदार्थो के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा। इसी क्रम में जिले की अलीनगर पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम को बिहार मद्य निषेध इकाई पटना से सूचना मिली कि वाराणसी की तरफ से एक ट्रक, शराब लादकर बिहार की ओर जाने वाली है। शराब की खेप को नीली व पीली तिरपाल से ढक कर बोरियों की आड़ में ले जाया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम एक्टिव हुई और सिन्घीताली पुल पर पहुंची। जहां पुलिस टीम ने वाराणसी से चंदौली जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू किया। इसी बीच पुलिस को वाराणसी की ओर से एक ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ट्रक को रोकने का इशारा किया। उधर पुलिस को देख ट्रक चालक ने ट्रक की स्पीड बढ़ा दी और भागने का प्रयास करने लगा। पर पुलिस ने भी यहां चालाकी दिखाई। पुलिस टीम ने ट्रेलर व डन्फर की मदद से घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया। मौके से पुलिस ने दो अभियुक्तों को दबोचा और ट्रक की तलाशी ली। तलाशी में ट्रक में से कुल 6685.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।
पंजाब व हरियाणा से शराब की खरीद
गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत जानकारी देते हुए एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि गिरफ़्तार अभियुक्तों के ना गुरदीप सिंह, निवासी हरियाणा और गुरपाल सिंह निवासी पंजाब है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। बरामद शराब के कीमत बिहार राज्य के अनुसार करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे पंजाब व हरियाणा राज्य से सस्ते दामों पर शराब को खरीदकर बिहार ले जाकर उंचें दामों मे बेचतें है। क्योकि बिहार मे शराब मे बंदी है, इसलिए शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है। उसके बाद लाभ के पैसों को दोनों बराबर-बराबर में बांट लेते है। एसपी ने बताया, गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।