UPDATE CHANDAULI NEWS: नौगढ़ में स्वाथ्य विभाग के अभियान/छापेमारी से हड़कंप मच गया। अस्पताल समेत करीब दर्जन भर क्लिनिक और पैथालॉजी को सीज कर दिया गया।
उत्तरप्रदेश के जनपद चंदौली में अभी भी ऐसे नर्सिंग होम, क्लिनिक और पैथालॉजी सेंटर धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा जिनका न रजिस्ट्रेशन है और न ही वहां बैठने वाले डॉक्टरों की योग्यता। ऐसे में जिले की स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डॉक्टरों तथा बिना रजिस्ट्रेशन संचालित प्रतिष्ठानों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इसी क्रम में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नौगढ़ में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और करीब एक दर्जन क्लिनिक और पैथालॉजी सेंटरों को बंद करवा दिया गया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: प्रेस क्लब में अमरेंद्र को अहम जिम्मेदारी।
Chandauli news: बाइकें बेचने जा रहे थे बिहार, 5 अरेस्ट।
स्वास्थ्य विभाग का सघन अभियान
डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ0 संजय कुमार सिंह की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में स्थित नर्सिंग होम, क्लिनिक और पैथालॉजी सेंटरों का निरीक्षण किया। अभियान के दौरान अवैध तरीके से संचालित एक अस्पताल, क्लिनिक और पैथालॉजी सेंटरों को सीज करने की कार्रवाई की गई। स्वास्थ्य विभाग की इस अभियान से अस्पताल संचालकों तथा अन्यों में हड़कंप की स्थिति रही।
उत्तरप्रदेश शासन का सख्त निर्देश
दरसअल, उत्तरप्रदेश शासन द्वारा गैरकानूनी तरीके से बिना योग्यता तथा बिना रजिस्ट्रेशन चिकित्सकीय कार्य करने वाले झोलाछाप व अपंजीकृत डॉक्टरों के विरुद्ध अभियान चलाए जाने तथा ऐसे प्रतिष्ठान व डॉक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में आज डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ0 संजय कुमार सिंह द्वारा नौगढ़ क्षेत्र में सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान क्लिनिक, नर्सिंग होम, मैटरनिटी होम, चिकित्सालय तथा पैथालॉजी सेंटरों की जांच की गई। जांच के दौरान स्वास्थ विभाग की टीम को आधा दर्जन से अधिक अस्पतालों, क्लीनिकों तथा पैथालॉजी सेंटरों में खामियां मिली।
दर्जन भर क्लिनिक और पैथालॉजी सेंटर सीज
अभियान के बारे में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार नौगढ़ क्षेत्र में सघन अभियान चलाया गया। अभियान में एक अस्पताल सहित दर्जनों क्लिनिक तथा पैथालॉजी सेंटरों को बंद करवाने की कार्यवाही की गई। साथ ही कई प्रतिष्ठानों को नोटिस भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अभियान, आगे भी जारी रहेगा।