UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली की चकरघट्टा पुलिस ने 5 अभियुक्तों चोरी के 4 मोटरसाइकिल के साथ अरेस्ट किया है।
यूपी की चंदौली पुलिस को अपराध की रोकथाम व अपराधियों के धड़-पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। जिले की चकरघट्टा पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए कुल 5 अभियुक्तों को चोरी की 4 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्रवाई में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: पीएचसी में कभी कभी दिखतें है डॉक्टर।
Chandauli news: 16 जिंदा कारतूस लेकर घूम रहा था व्यक्ति।
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 5 अरेस्ट
दरसअल, एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध और अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। एसपी द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में जिले की चकरघट्टा पुलिस टीम, चेकिंग अभियान में लगी हुई थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिये मोटरसाइकिल चोरों से संबंधित इनपुट मिली।
मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम एक्टिव हुई और कार्यवाही करते हुए बरहंवा पुलिया के पास से चेकिंग के दौरान कुल 5 अभियुक्तों को चोरी के 4 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बिहार में बेचने जा रहे थे मोटरसाइकिल
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अजय मौर्या, दिलीप मौर्या, अफरोज अंसारी, जितेंद्र यादव और अखिलेश सिंह है। सभी चकरघट्टा थाना क्षेत्र के रहने वाले है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने सोनभद्र जिले से एक स्पेलेडंर प्रो, मध्य प्रदेश से एक एचएफ डीलक्स, प्रयागराज जिले से एक पैशन प्रो और मझगावां, चकरघट्टा से एक एचएफ डीलक्स चुराया है। चुराए गए मोटरसाइकिलों को वे बिहार राज्य में बेचने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।