UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में समीक्षा बैठक करने पहुंचे डीआईजी वाराणसी ने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ाया।
चंदौली पहुंचें डीआईजी वाराणसी परिक्षेत्र वैभव कृष्ण ने पुलिस लाइन सभागार में एसपी, जिले की पुलिस अधिकारी तथा थाना प्रभारियों संग अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक किया। इस दौरान उन्होंने संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआईजी ने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और संबंधित पुलिस कर्मियों का मनोबल भी बढ़ाया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: फर्स्ट IVF बेबी का वेलकम करेगा चंदौली।
Chandauli news: पुलिस वालों को जान से मारने का किया था प्रयास।
डीआईजी ने किया समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक में डीआईजी द्वारा हाल मे घटित अपराधों की विस्तृत समीक्षा की गई और अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को महिला एवं बाल सुरक्षा, साइबर क्राइम, संगठित अपराध, अवैध शराब, खनन एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना तथा कार्यालयों पर आने वाले फरियादियों के आवेदनों को प्राथमिकता देते हुए निस्तारण कराने का निर्देश दिए।
महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण
डीआईजी वैभव कृष्ण ने नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए समर्पित ‘मिशन शक्ति-5.0’ को सफल बनाने पर जोर दिया। उन्होंने, जिले के सभी थानों की एण्टीरोमियों टीम द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं व विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112 इमरजेन्सी कॉल/पैनिक बटन-मोबाइल पर डेमो, सी0एम0 हेल्प लाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन-102, एम्बुलेंस सेवा-108, महिला हेल्प लाईन-181, साईबर क्राईम हेल्प लाईन 1930 आदि के बारे मे सघन अभियान, चौपाल लगाकर जानकारी देने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग
डीआईजी ने थाना स्तर पर बीट पुलिसिंग को मजबूत करने, सक्रिय वारंटियों की गिरफ्तारी, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, तथा जनता से सकारात्मक संवाद बढ़ाने पर बल दिया गया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को संवेदनशील एवं त्वरित कार्रवाई करने के साथ-साथ पब्लिक डायलॉग और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को और प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए।
डीआईजी द्वारा दिये गए अन्य निर्देश
सभी अनसुलझे मामलों और लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा कर उनके शीघ्र निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
मीटिंग में महिला संबंधी अपराधों पर विशेष ध्यान देते हुए, निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए ।
गंभीर अपराधों में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी और साक्ष्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
आगामी त्योहार (शारदीय नवरात्र, रामनवमी आदि) व अन्य घटनाओं की तैयारी के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रणनीति बनाई गई।
यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और साइबर अपराध, नशा मुक्ति आदि पर जनता को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने पर चर्चा की गई।
भूमि विवाद, अतिक्रमण की शिकायत आने वाले प्रार्थना पत्र का निस्तारण समय से एवं निष्पक्ष तथा स्थलीय सत्यापन के साथ होना चाहिए। अधिकारीगण संबंधित कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए उसका निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें।
इन पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
सर्विलांस टीम:
उप निरीक्षक आशीष मिश्रा
हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश यादव
हेड कांस्टेबल मंटू कुमार सिंह
कांस्टेबल नीरज कुमार मिश्रा
कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह
कांस्टेबल गणेश तिवारी
कांस्टेबल मनोज कुमार यादव
कांस्टेबल संदीप कुमार
कांस्टेबल मनीष कुमार
SOG टीम:
हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार भारद्वाज
हेड कांस्टेबल आनंद सिंह
हेड कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह
हेड कॉन्स्टेबल विजेंदर सिंह
हेड कांस्टेबल रामानंद यादव
हेड कांस्टेबल अंशु सिंह
अंत में, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र (DIG) वाराणसी व एसपी द्वारा सभी अधिकारियों को अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने का संकल्प दोहराने के लिए प्रेरित किया।