UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली पुलिस ने अधिवक्ता हत्याकांड के आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। हत्यारोपी, मृतक का भाई है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रिवॉल्वर भी बरामद कर लिया।
युपी के चंदौली में बीते दिनों हुए अधिवक्ता कमला यादव के हत्याकांड मामले में पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। सदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी, मृतक का सगा भाई है, जो कि हत्या कारित करने के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 1 रिवॉल्वर बरामद किया है। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्रवाई में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: DIG ने पुलिस कर्मियों का किया सराहना।
Chandauli news: सैम हॉस्पिटल-इंदिरा आईवीएफ़ का चमत्कार।
अधिवक्ता हत्याकांड, भाई ने मारी थी गोली
जानकारी के अनुसार सदर क्षेत्र अंतर्गत सिरसी गांव निवासी अधिवक्ता कमला यादव, बीते गुरुवार को कचहरी से घर लौटे। आरोप है कि इसी बीच कमला यादव का भाई दंगल यादव, जो कि एक रिटायर्ड दरोगा है, उन्होंने कमला यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गोली, अधिवक्ता कमला यादव के सिर और सीने पर लगी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। हालांकि, घायल अवस्था मे अधिवक्ता को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की। उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद भाई दंगल यादव मौके से फरार हो गया। अधिवक्ता की मौत के बाद अन्य अधिवक्ताओं ने मामले में नाराजगी जताई और आरोपी के जल्द गिरफ्तारी का मांग किया।
पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
मामले में सदर पुलिस द्वारा दंगल यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस, आरोपी दंगल यादव की तलाश में जुट गई। मृतक अधिवक्ता के परिजनों की माने तो भाइयों के बीच पुश्तैनी जमीन के बंटवारे और बैंक के लोन की अदायगी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में हत्या की वारदात हुई।
पुलिस ने हत्यारोपी भाई को किया अरेस्ट
पुलिस, लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच रविवार को जगदीश सराय के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कमला यादव हत्याकांड का आरोपी दंगल यादव, जीओ पेट्रोल पम्प के पास से जो बनौली के लिए नहर गयी है, उसी रास्ते से अपने रिश्तेदारी में जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल बनौली जाने वाली नहर के पास पहुंची। पुलिस टीम ने नहर के पटरी के किनारे से एक व्यक्ति को जाते हुए देखा। पुलिस को देखते ही उक्त व्यक्ति भागने लगा। पर पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया, जिसका पहचान दंगल यादव के रूप में हुई।
पुलिस ने किया खुलासा
गिरफ्तारी के बाबत जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि अधिवक्ता कमला यादव हत्याकांड के आरोपी दंगल यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त रिवॉल्वर बरामद किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
#अधिवक्ता #कमला यादव