UPDATE CHANDAULI NEWS: मुग़लसराय क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 3 माह के बच्ची की मौत हो गयी। आधा दर्जन लोग घायल है।
उत्तरप्रदेश के जनपद चंदौली में मंगलवार की सुबह एक भीषण हादसा हो गया। जिले के मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र में एक अनियंत्रित ऑटो, खड़ी ट्रेलर में जा टकराई। इस हादसे में जहां 3 माह के मासूम बच्ची की मौत हो गयी तो वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: अधिवक्ता का हत्यारोपी भाई अरेस्ट।
Chandauli news: DIG ने पुलिस कर्मियों का किया सराहना।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस, शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
सड़क हादसे में बच्ची की मौत, 6 घायल
जानकारी के अनुसार चकिया कोतवाली क्षेत्र के मंगरौर गांव का रहने वाला एक परिवार, वाराणसी से दाह-संस्कार कर ऑटो सवार होकर वापस घर लौट रहे थें। घटना के संबंध में बताया गया है कि मुग़लसराय क्षेत्र अंतर्गत कटेसर गांव के समीप किन्ही कारणों से ऑटो अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में ऑटो सवार एक तीन माह के बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि ऑटो सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
उक्त हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचें और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर सभी घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाबत पुलिस द्वारा बताया गया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है, तथा शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।