UPDATE CHANDAULI NEWS: 8वीं की छात्रा आकांक्षा मौर्य, एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनी। छात्रा के निर्देश पर जिले के विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन खेलकूद का समय निर्धारित किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान 5.0 को बढ़ावा देने तथा छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से KGBV सदर में कक्षा 8 की छात्रा कुमारी आकांक्षा मौर्य को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: रैली के माध्यम से बालिकाओं ने दिया संदेश।
Chandauli news: भीषण हादसा, 3 माह के बच्ची की मौत,।
छात्रा बनी एक दिन का बीएसए
एक दिन के लिए बीएसए बनी छात्रा ने कार्यालय के साथ समीक्षा बैठक किया गया। छात्रा के निर्देश पर जिले के विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन खेलकूद का समय निर्धारित किया जाएगा। खेल और शिक्षा को लेकर छात्रा द्वारा दिए गए सुझाव की बात को खुद बीएसए ने अमल करने की बात कही है।
बीएसए ने दी मिशन शक्ति की जानकारी
बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस मिशन का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा, संरक्षण और आत्म निर्भरता प्रदान करना है।
इस अवसर पर कुमारी आकांक्षा द्वारा कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा स्टाफ मीटिंग की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।