UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में बाढ़ के दृष्टिगत रुट डायवर्ट किया गया है। डैम से पानी छोड़े जाने के कारण उक्त निर्णय लिया गया।
जनपद चंदौली के बबुरी क्षेत्र में बाढ़ के दृष्टिगत 23 अगस्त से रुट डायवर्ट किया गया है। चकिया और नौगढ़ स्थित डैम से हज़ारों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण प्रशासन द्वारा रुट डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया, ताकि जान-माल का कोई भी नुकसान न हो।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: 54 लाख की सोने-चांदी के जेवरात बरामद।
Chandauli news: जान से मारने की नियत से सिर पर किये थे वार।
बाढ की स्थिति के दृष्टिगत रुट डायवर्ट
प्रशासन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि चितौरी चन्द्रप्रभा डैम से 10 हजार क्यूसेक पानी, चकिया मुजफ्फरपुर डैम से 11 हजार क्यूसेक पानी, चन्द्रप्रभा डैम नौगढ से 10000 क्यूसेक पानी छोडने के कारण थाना बबुरी क्षेत्र में बाढ की स्थिति के दृष्टिगत निम्नानुसार रूट डायवर्जन किया जायेगा।
यहां किया गया रुट डायवर्ट
1- गोधना चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन भारी वाहन, मालवाहक वाहन, चार पहिया वाहन बबुरी होते हुए चकिया की तरफ नहीं जायेंगे।
2- चकिया के तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन गौडिहार चौराहा से जिवनाथपुर, पटनवां, टेंगरा मोड, होते हुए जनपद वाराणसी व मुगलसराय की तरफ जायेंगे।