UPDATE CHANDAULI NEWS: चकिया पुलिस ने 2 वांछितों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों पर हत्या के प्रयास का आरोप है।
जनपद चंदौली के चकिया कोतवाली पुलिस को वांछित अभियुक्तों की धड़-पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हत्या का प्रयास करने संबंधित 2 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्रवाई में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: घर मे घुसकर महिला को मारी गोली।
Chandauli news: शराब तस्करी के विरुद्ध करें सख्त कार्यवाही।
जान से मारने की नियत से प्रहार
आरोप है कि बीते 10 अगस्त को चकिया क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव निवासी पारसनाथ यादव को कुछ लोगों ने जलेबिया मोड के नीचे पहाडी क्षेत्र में घेर लिया। विपक्षियों द्वारा पारसनाथ को गाली-गलौज दी गयी। जान से मारने की नियत से एक राय होकर मारा-पीटा गया व पास मे पड़े पत्थरो से पारसनाथ के सिर पर जोरदार प्रहार किया गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पीड़ित पारसनाथ की ओर से मिली तहरीर के आधार पर चकिया पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और घटना की छानबीन करने सहित आरोपियों की धड़-पकड़ में जुट गई। इसी बीच पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उक्त घटना से संबंधित 2 वांछित अभियुक्तों को सिकन्दरपुर मोड से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दी जानकारी
उक्त गिरफ्तारी के बाबत जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम किशन कुमार और राजू कुमार है, जो जनपद गाजीपुर के रहने वाले है। बताया, अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।