UPDATE CHANDAULI NEWS: डीडीयू आरपीएफ के स्पेशल सीपीडीएस टीम व स्पेशल टास्क फोर्स ने डीडीयू स्टेशन से सोने व चांदी के जेवरात बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 54 लाख रुपये है।
यूपी के जनपद चंदौली स्थित एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार डीडीयू जंक्शन से एक बार फिर से भारी मात्रा में जेवरात बरामद हुआ है। इस बार, बरामद जेवरात में सिर्फ चांदी नही, बल्कि सोने की जेवरात भी शामिल है। डीडीयू आरपीएफ के स्पेशल सीपीडीएस टीम व स्पेशल टास्क फोर्स ने चेकिंग के दौरान 3 व्यक्तियों को भारी मात्रा में अनअकाउंटेड चांदी तथा सोने के जेवरात के साथ पकड़ा। वहीं बरामद जेवरात की कीमत करीब 54 लाख रुपये बताया गया है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: जान से मारने की नियत से, 2 गिरफ्तार।
Chandauli news: घर मे घुसकर महिला को मारी गोली।
सोने-चांदी के जेवरात के साथ 3 धराये
उक्त बड़ी रिकवरी के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार की रात में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में डीडीयू आरपीएफ के विशेष सीपीडीएस टीम तथा पोस्ट के स्पेशल टास्क टीम के बल सदस्यों के द्वारा 3 व्यक्तियों को भारी मात्रा में अनअकाउंटेड चांदी तथा सोने के जेवरात के साथ पकड़ा गया।
आरपीएफ ने दी जानकारी
शनिवार को प्रेस नोट जारी करते हुए डीडीयू आरपीएफ द्वारा बताया गया कि पकड़े गए व्यक्तियों का नाम नौशाद खान/ निवासी गाजीपुर, शशी कुमार वर्मा/ निवासी वाराणसी और आकाश कुमार वर्मा, निवासी झारखंड है। तीनो के पास से कुल 37.513 किलो चांदी और 439.370 ग्राम सोने की जेवरात बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 54 लाख 17 हज़ार 562 रुपये है।
आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि तीनों व्यक्तियों द्वारा सोने-चांदी की जेवरात से संबंधित कोई भी वैध कागजात नही दिखाया जा सका। उन्होंने बताया कि मामले में आवश्यक कारवाई के लिए रिकवरी की सूचना आयकर विभाग, वाराणसी को दिया गया। बताया, पकड़े गए व्यक्तियों व बरामद जेवरात को आयकर विभाग के हवाले किया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई आयकर विभाग द्वारा की जाएगी।