UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। तहरीर पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
यूपी के जनपद चंदौली अंतर्गत मुग़लसराय क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मुग़लसराय के यूरोपियन कॉलोनी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। हालांकि, युवक को अस्पताल पहुंचाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दिया है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: मजदूर और बालक की डूबने से मौत।
Chandauli news: 15 लाख रुपये लेकर घूम रहा था युवक।
ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत
जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुढ़े खुर्द निवासी 33 वर्षीय राकेश उर्फ सुदामा यादव, यूरोपियन कॉलोनी स्थित एक पान की दुकान पर खड़ा था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इस दौरान एक तेज रफ्तार अनितंत्रित ट्रैक्टर दुकान के सामने खड़े राकेश पर चढ़ गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक, ट्रैक्टर सहित भागने का प्रयास किया पर स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया।
घायल राकेश को पहुंचाया अस्पताल
उक्त हादसे में राकेश गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर मूर्छित हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने राकेश को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद राकेश को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कब्जे में लिया शव
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से आवश्यक जानकारी हासिल की और शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही पुलिस ने चालक और ट्रैक्टर को कोतवाली ले आई। मामले में पुलिस द्वारा बताया गया कि मृतक के परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।